मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी करने वाला चोर बैटरियां सहित गिरफ्तार
कालसी – कालसी थाने में आकाश मुल्तानी टेक्नीशियन ग्राम एटना बाग, पोस्ट हरबर्टपुर, विकास नगर देहरादून ने 21 जनवरी 22 को लिखित सूचना दी की कल रात ब्यास भूड़ धोइरा में इंडस टावर कंपनी का एक टावर जिसकी साइट आईडी इन 13233720 है। जिसमें से अमरराजा कंपनी की 4 बैटरिया और लोहे का सामान आदि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना कालसी पर मुकदमा अपराध संख्या 20/2022 धारा 379 ipc पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ द्वारा थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा तत्पश्चात क्षेत्र में इस प्रकार की चोरी में लिप्त व्यक्तियों के संबंध में जानकारी करने को पुलिस सूत्रों को भलीभांति अवगत करा कर मुल्जिम की तलाश में लगाया गया तथा आसपास के गांव में जाकर ऐसे व्यक्तियों की जानकारी की गई जो वर्तमान में किसी व्यसन में पड़े हैं और कोई काम नहीं कर रहे हैं, कालसी बाजार में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान के दौरान जरिए पुलिस सूत्र सूचना प्राप्त हुई कि कल रात जिन चोरों ने टावर से बैटरियां चोरी की है वह सैया की तरफ से कालसी होते हुए विकासनगर जाने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए काली माता मंदिर से करीब 200 मीटर साहिया की तरफ एक बोलेरो सफेद रंग गाड़ी को बमुश्किल पीछा कर रोक कर दो व्यक्ति महेंद्र नाथ पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम उदपालदा साहिया तहसील कालसी देहरादून उम्र 27 वर्ष और मोहन कुमार उर्फ मनमोहन पुत्र आधाराम निवासी समालदा तहसील कालसी देहरादून उम्र 35 वर्ष को पकड़ा गया वाहन की तलाशी लेने पर चोरी से संबंधित समस्त बैटरियां व अन्य लोहे का सामान तथा इनके कब्जे से एक एक अदद खुखरी बरामद हुई। दोनो अभियुक्त ने सख्ती से पूछने पर स्वीकार किया कि कल रात को इनके द्वारा ही टॉवर से बैटरियां व अन्य लोहे का सामान चोरी किया गया है, इनको मोके पर ही बरामद माल सहित गिरफ्तार करने में कालसी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। दोनो अभियुक्त के विरुद्ध शाश्त्र अधिनियम में भी अभियोग पंजीकृत किये गए हैं,
पूछताछ पर अभियुक्त महेंद्र नाथ ने बताया कि यह टैक्सी गाड़ी चलता है, और करीब 6 महीने से नशे का आदि हो गया था जिस कारण पैसे की आवश्यकता ज्यादा होने लगी, इसी प्रकार अभि0 मोहन कुमार टायर पंचर का काम करता है, स्मैक के नशे का आदि है,पंचर की दुकान पर ही दोनों की जान पहचान हुई और दोनों एक साथ नशा करने लगे, दोनो को ही ज्यादा पैसे की जरूरत होने पर इन दोनों ने योजना बनाई कि ग्राम के आसपास लगे मोबाइल टावरो में महंगी बैटरियां लगी है जिनको चुरा कर पैसा कमाया जा सकता है, और फिर इनके द्वारा राजस्व छेत्र में लगे मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी कर विकासनगर में बेच कर जो पैसा मिला उसको नशे में उड़ा दिया, फिर कुछ दिन पहले इनके द्वारा यह सोचकर कि टावर से बैटरी चोरी करने में करीब 2 से 3 घंटे लग जाते हैं, यदि इस बीच कोई देख ले तो पकड़े जाएगा, इस लिए विकासनगर से ही इनके द्वारा 2 खुकरी खरीदी गई यदि चोरी करते समय कोई आ जाता है तो उसे डरा धमकाकर भगा दे। कल की रात के समय करीब 12 बजे यह उस मोबाइल टावर पर अपनी गाड़ी बुलेरो व औजारों सहित आकर करीब 2-3 घंटे में बैटरियां व अन्य लोहे का सामान चोरी कर गाड़ी को महेंद्र अपने घर ले गया यहा से आज सुबह दोनो चोरी के सामान को बेचने के लिए विकासनगर की और जा रहे थे, की पकड़े गए। इनके द्वारा पूछताछ पर अन्य माल खरीदने वालों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
Comments
Post a Comment