ट्रक खाई में गिरा एक की मौत
रुद्रप्रयाग –रुद्रप्रयाग जनपद के नियंत्रण कक्ष ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी की खाकरा के पास एक ट्रक खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।यह सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट रतूड़ा से उप निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचकर मालूम हुआ की ट्रक खकरा के समीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थिती में 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर ट्रक ड्राइवर मंगल सिंह s/o पृथ्वीपाल उम्र 35 वर्ष निवासी जनपद पौड़ी गढ़वाल को मृत अवस्था में ट्रक से बाहर निकाला गया व मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
Comments
Post a Comment