डायसेटाइलमॉर्फिन के साथ एक तस्कर पकड़ा

 कालसी –थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ के नेतृत्व में सर्वप्रथम ऐसे व्यक्तियों की जानकारी की जा रही है जो नशे के अवैध कारोबार में लिप्त है, और क्षेत्र में लगातार नशे की खरीद-फरोख्त कर मोटे दामों पर बेचकर नवयुवकों एवं छात्रों को नशे की लत लगाकर उनके भविष्य को अंधकार मय कर रहे हैं। थाना क्षेत्र के ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां से  अवैध मादक पदार्थों के आवागमन की संभावना रहती है।


तथा पुलिस सूत्रों से भी ऐसे व्यक्ति जो इस गतिविधियों में लिप्त हैं, की जानकारी कर उनकी निगरानी को पुलिस टीम को लगाया गया था, जिसके फलस्वरूप   19/20 जनवरी 22 की रात्रि को पुलिस टीम को कोटी तिराहे के पास रात्रि कर्फ्यू  में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध का ट्रक अशोक लीलैंड को रोककर चेक किया जिसमें एक व्यक्ति नौशाद को पकड़ा  और उसकी  तलाशी लेने पर 6.59 ग्राम  डायसेटाइलमॉर्फिन  जिसकी कीमत करीब 45,000 रुपये व नगद रुपये व एक इलेक्ट्रॉनिक तोल मापक यंत्र बरामद हुआ, जिसको विधिवत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्त के विरुद्ध NDPS Act व रात्रि कर्फ्यू के दौरान अवैध स्मैक का परिवहन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये है।

पूछताछ पर अभियुक्त नौशाद उम्र 42साल  ने बताया कि वह मूल रूप से छुटमलपुर का रहने वाला है करीब 30 वर्ष पहले कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ में आकर बस गया था 3 साल पहले इसने अशोका लीलैंड कमर्शियल वाहन खरीदा था। जिससे पहाड़ से मैदान व मैदान से पहाड़ पर माल की सप्लाई करता था करीब 8-10 महीने से यह ज्यादा पैसा कमाने की सोच कर अपने ही मोहल्ले के कुछ लोगो से स्मैक सस्ते दामो पर खरीदकर आराकोट व त्यूणी आदि स्थानों पर नवयुवको व छात्रों को महंगे दामो पर बेचने लगा, आज भी यह स्मैक लेकर कुछ अपने आस पास के लोगो को बेच दी और जो बरामद हुई है वह त्यूणी बेचनी थी, कि पकडा गया, जो पैसे बरामद हुए हैं वह स्मैक बेचकर ही प्राप्त किये हैं। इसके द्वारा अन्य लोकल पेडलर्स के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है, प्राप्त तथ्यों का गहनता से परीक्षण/विश्लेषण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

       



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार