अरविंद केजरीवाल समेत आप के 15 स्टार प्रचारक की लिस्ट हुई जारी

 देहरादून – उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवरी को आम चुनाव होने हैं जिसको लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह तैयार है। आप पार्टी ने इसकी लिस्ट जारी कर दी है। और अब सभी स्टार प्रचारक जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे। आप ने  सभी नेताओं के अलग अलग जगहों पर होने वाले दौरे और डोर टू डोर कैंपेन की पूरी रुपरेखा भी तैयार कर ली है।


आप के चुनाव कैंपेन को मजबूत करने और डोर टू डोर प्रचार करने के लिए अब आप पार्टी के दिग्गज  नेता उत्तराखंड आकर प्रचार करेंगे और जनता को आप की नीतियों से अवगत कराते हुए उन्हें आप पार्टी को वोट देने की अपील करेंगे। आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही चुनावों में आप पार्टी का प्रचार करने के लिए आप के कई बडे नेता उत्तराखंड आएंगे।जिसमें आप पार्टी के र्शीष नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जी,कैबिनेट मंत्री गोपाल राय,फायर ब्रांड नेता और आप सांसद संजय सिंह,कैबिनेट मंत्री सतेन्द्र जैन,कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम,कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन,आप प्रभारी दिनेश मोहनिया,आप सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल,आप विधायक जरनैल सिंह,आप विधायक आतिशी,आप विधायक संजीव झा,आप विधायक राखी बिडला,आप विधायक कुलदीप कुमार और आप विधायक प्रवीण कुमार शामिल हैं।  अब जनता बदलाव देख रही है और आप पार्टी ही अबकी बार सरकार बनाकर बदलाव लेकर आएगी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार