एक साल पहले निर्माणाधीन फ्लैट से बिजली तार चोरी का हुआ खुलासा

 देहरादून –अंकित चोपड़ा ने 11 जनवरी 21 में करीब एक साल पहले थाने पर आकर तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके इंदर रोड डालनवाला पर स्थित निर्माणाधीन फ्लैटों में से एक फ्लेट से बिजली के फिटिंग किए हुए तारों को रात में चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0-16/22 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।


प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना के खुलासे को आसपास के सीसीटीवी कैमरों का देखा व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिस पर पुलिस टीम को 23 जनवरी 22 को मुखबिर की सूचना पर दो में से एक व्यक्ति अखलाक पुत्र इस्तियाक निवासी ग्राम नकीमुंडी खेड़ा थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर हाल पता नई बस्ती चंदर रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र-40 वर्ष को घटना से संबंधित चुराए गए बिजली के तारों को काटते हुए नई बस्ती चंदर रोड डालनवाला से गिरफ्तार किया गया इससे 3 कट्टे बिजली के तार जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.5 लाख ₹ होगी। तथा दूसरे फऱार आदमी कासिम पुत्र जाकिर निवासी चूना भट्टा रायपुर थाना रायपुर  की तलाश जारी हैं।







Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार