गाड़ियों के बैटरी चोर दो बड़ी बैटरी सहित गिरफ्तार

 देहरादून –  पंकज कुमार  निवासी ट्रान्सपोर्ट नगर ने कोतवाली पटेलनगर में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि 21 जनवरी 22 को अपना  कन्टेनर सं0-HR55L-9823 को लॉक करके सिद्वार्थ ट्रान्सपोर्ट के ऑफिस के सामने ट्रान्सपोर्टनगर मे खडा करके चला गया था। जब अगले दिन मे अपने  कन्टेनर को स्टार्ट करने के लिए वापस आया तो देखा कि मेरी गाडी से बैटरी चौरी हो गई हैं। इस सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-80/2022 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी जांच उ0नि0 योगेश दत्त को दी गई।


 पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटना स्थल पर आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 46  सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये संदिग्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी। इसके अतिरिक्त पूर्व में चोरी मे प्रकाश में आये अभियुक्त जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त  का सत्यापन किया गया । जिसके क्रम में पुलिस टीम को CCTV कैमरो को चैक करने पर पाया कि दो व्यक्तियों का मिलान घटना स्थल के आस-पास से लिये गये फुटेज से हुआ है। तस्दीक करने व मुखबीर की सूचना पर  27 जनवरी 22 को दो व्यक्ति सेवलखुर्द शमशान घाट के पास दिखाई दिये जिन्हे सन्दिग्ध पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा पकड लिया । पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा अपना नाम गणेश कुमार पुत्र हरकिशन साहनी निवासी फेज-2 ट्रान्सपोर्ट नगर कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून मूल पता- ग्राम भगवानपुर कमला थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर उम्र 32 वर्ष और राजू साहनी पुत्र महेन्द्र साहनी निवासी फेज-2 ट्रार्न्सपोर्टनगर जोपडी आई0एस0बी0टी0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून मूल पता- ग्राम माधवपुर थाना मोरोबसवाडा जिला दरभंगा विहार उम्र 23 वर्ष को पकड लिया । जिनसे पूछताछ की गई तो उनके द्वारा ट्रान्सपोर्टनगर से वाहन सं0 उपरोक्त से वैटरी चोरी करना स्वीकार किया है ।जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 बडी बैटरी बरामद की गई । दोंनो अभियुक्त को धारा 379/411 भादवि मे गिरफ्तार किया गया । 


 





  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार