डोईवाला विधानसभा सीट से बृज भूषण गैरोला प्रत्याशी
देहरादून – डोईवाला विधानसभा सीट पर भाजपा ने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया था। डोईवाला सीट के लिए टिकट के लिए कई दावेदारों को देखते हुए आखिरी समय में बृजभूषण गैरोला को मिली टिकट वही इस सीट पर दीप्ति रावत सौरभ थपलियाल जितेंद्र नेगी दिगंबर सिंह नेगी भी कर रहे थे इस सीट पर दावेदारी ।तो वहीं अब भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि डोईवाला विधानसभा सीट से बृज भूषण गैरोला प्रत्याशी होंगे। हालांकि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाजपा में शामिल होने के बाद ही उन्हें टिहरी विधानसभा सीट के लिए सिंबल दे दिया गया था।
दरअसल, बीते दिन यह चर्चाएं थी कि भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भरद्वाज को डोईवाला विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है लेकिन नामांकन के अंतिम दिन भाजपा ने बड़ा फैसला लेते हुए डोईवाला विधानसभा सीट से बृज भूषण गैरोला को प्रत्याशी घोषित किया है। यही नहीं आज भाजपा कार्यालय में प्रत्यशी बृजभूषण गैरोला के प्रतिनिधि को सिंबल भी दे दिया गया है। आपको बता दें कि बृज भूषण गैरोला, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बेहद खास है। यही वजह है कि लंबे समय से डोईवाला विधानसभा सीट के लिए तमाम नाम सामने आने के बावजूद बृजभूषण गैरोला को प्रत्याशी घोषित किया गया।
Comments
Post a Comment