स्मैक की तस्करी करते दो गिरफ्तार
ऋषिकेश – पुलिस का नसे के तस्करों के विरुद्ध देहरादून में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस ने अक्षय पुंडीर निवासी शीशम झाड़ी गुरुद्वारे के पीछे, नाले के पास, मुनी की रेती, और राहुल ठाकुर निवासी मकान नंबर 890 न्यूज़ चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश को चैकिंग के दौरान
बस अड्डे के पास से इन दो अभियुक्तों को क्रमशः 8 ग्राम व 7 ग्राम, दोनों अभियुक्तों से कुल 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम दोनों खुद भी स्मैक पीने के आदी हैं यह स्मैक हम मुरादाबाद से सस्ते दामों पर खरीद कर लाते हैं तथा ऋषिकेश क्षेत्र के कैंपिंग-राफ्टिंग एरिया तथा ऋषिकेश में घूमने आने वाले पर्यटकों को छोटी-छोटी बिट बनाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं जिससे कि हमारी अच्छी खासी कमाई हो जाती है जिससे हम अपना नशा एवं अन्य शौक पूरे करते हैं।
Comments
Post a Comment