सहकारी समिति के लाखों रुपये गबन करने वाले पूर्व सचिव को गिरफ्तार किया

 देहरादून – आनन्द सिंह सहा0 विकास अधिकारी सहकारी विकास खण्ड सहसपुर देहरादून ने थाना त्यूनी पर लिखित तहरीर दी कि बहुउद्देश्यीय दीर्घाकार सहकारी समिति त्यूनी में पूर्व सेवानिवृत्त सचिव सत्यप्रकाश ने वर्ष 2013 से वर्ष 2019 तक अपने कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता करते हुये उपरोक्त बहु0 दीर्घा0 सह0 समिति  त्यूनी में 57,75,195.00 (सत्तावन लाख पिचहत्तर हजार, एक सौ पिचानब्बे रुपये) का गबन किया गया, वादी आनन्द सिंह की तहरीर के आधार पर 20 सितंबर 21 को थाना त्यूनी पर मुकदमा अपराध संख्या 09/ 21 धारा -409,420 भादवि बनाम -सत्यप्रकाश पंजीकृत कर विवेचना  उ0 नि0 नरेंद्र सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गयी। 


वित्तीय अनियमितता के होने  पर नामजद अभियुक्त सत्यप्रकाश के विरुद्ध अभिलेखीय साक्ष्य संकलित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिये। उ0नि0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने विवेचना प्रारंभ करते हुये अभियुक्त सत्यप्रकाश के विरुद्ध अभिलेखीय साक्ष्य संकलन किये गये तो विवेचना में पाया गया कि अभियुक्त सत्यप्रकाश द्वारा उपरोक्त त्यूनी समिति में सचिव रहते हुये अपने कार्यकाल में वर्ष 2013 से वर्ष 2019 तक कुल मु0 59,26,325.00 (उन्नसठ लाख, छब्बीस हजार, तीन सौ पच्चीस रुपये) का गबन किया गया था। नामजद अभियुक्त सत्यप्रकाश के विरुद्ध पर्याप्त अभिलेखीय साक्ष्य होने के आधार पर क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निर्देशन में थानाध्यक्ष त्यूनी द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी को उसके निवास पर दबिश दी गई, जिसके फलस्वरूप  18 जनवरी 22 को अभियुक्त सत्यप्रकाश उम्र-62 वर्ष पुत्र स्व0 प्रेमचंद को उसके निवास स्थान सैनिक कॉलोनी गंगनहर हरिद्वार से गिरफ्तार किया।






Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत