किया गरीब किया फकीर या हो अमीर सभी के दर पर जाकर मांग रहे वोट
देहरादून – चुनाव क्या आया कि हर पार्टी का बड़ा नेता सड़क सड़क गली गली कीचड़ हो या उबड़ खाबड़ किया गरीब किया फकीर या हो अमीर सभी के दर पर जाकर मांग रहे हैं वोट। शुक्रवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के नेता व केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह
रुद्रप्रयाग में घर घर जाकर अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे थे। जो कभी पैदल भी ना चले हो अभी गली गली वह घूम रहे हैं।वही शनिवार के दिन आप के नेता व दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शाम को राजपुर और डोईवाला विधानसभा के घर - घर पर जा कर लोगों से जनसंपर्क कर स्थानीय प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी ही उत्तराखंड नवनिर्माण करेगी।
उन्होंने कई घरों में महिलाओं,बच्चों और युवाओं से मुलाकात कर उत्तराखंड को बीजेपी कांग्रेस के राज से मुक्त करने के लिए कहा। उन्होंने कहा,उत्तराखंड नवनिर्माण केवल आप कर सकती और आप ने उत्तराखंड की जनता के लिए पांच गरंटियां दी है जिसे आप की सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा।आप कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज देहरादून के राजपुर और डोईवाला विधानसभाओं में डोर टू डोर जनसंपर्क किया जिसके बाद वो ऋषिकेश निकल गए। कल उनका ऋषिकेश, नरेंद्र नगर और श्रीनगर विधानसभा में डोर टू डोर जनसंपर्क है जिसके बाद वो पौड़ी निकलेंगे। 2 फरवरी तक कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का उत्तराखंड में डोर टू डोर जनसंपर्क प्रस्तावित है।
Comments
Post a Comment