सचिन पायलट ने घण्टाघर से तहसील चौक तक डोर-टू-डोर प्रचार

  देहरादून – कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री  सचिन पायलट ने देहरादून में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करते हुए घण्टाघर से तहसील चौक तक डोर-टू-डोर प्रचार किया।उपरोक्त जानकारी देते हुए। प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया की सचिन पायलट ने घण्टा घर पर बाबा साहिब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद घण्टाघर से पल्टन बाजार में सभी दुकानों पर जाकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि  पायलट ने पल्टन बाजार होते हुए तहसील चैक पहुंचकर स्व0 राजीव गांधी  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके उपरान्त  सचिन पायलट ने होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रवक्ता प्रो गौरव वल्लभ, सहप्रभारी  दीपिका पाण्डेय सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, प्रवक्ता डाॅ0 प्रतिमा सिंह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार