उत्तराखंडी टोपी पहन किया धामी ने नामांकन
उधम सिंह नगर– उत्तराखंडी टोपी आजकल सभी पार्टियों के उम्मीदवार पहनकर नामांकन करने या जनसंपर्क करते हुए नजर आएंगे उत्तराखंड की टोपी की पहचान तो वैसे ही बरसों से है। लेकिन जब कोई बड़ा नेता इसे धारण कर लेता है तो फिर यह एक बार फिर लोगों की नजरों में आ जाती है।
जुबान पर पहाड़ी टोपी की बात होती है।वैसे हमारे गढ़वाल और टिहरी में बुजुर्ग अक्सर सफेद टोपी पहना करते है तो कुमाऊं में काली टोपी धारण करते थे। लेकिन अब मॉडर्न जमाने में टोपी ने भी अपना रूप बदला और टोपी में एक पट्टी के साथ उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्म कमल डालकर इसे उत्तराखंड की पहचान के रूप में देखे जाने लगा हैं। अब चुकी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरना शुरू कर दिया है।तो आज गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री और खटीमा से उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ी टोपी पहनकर 5 पांच प्रस्तावों को के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।
Comments
Post a Comment