साइबर सैल साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में लौटाऐ रुपए

 देहरादून –साइबर क्राइम के शिकार हुए धर्मवीर सिंह निवासी जीएमएस रोड  के साथ पच्चास हजार रुपए की ठगी हुई। धर्मवीर ने इसकी शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सैल को दिया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन नीरज सेमवाल ने प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल  सतवीर बिष्ट ने साइबर क्राइम सैल में नियुक्त कर्मी के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़ित के खाते से कटी संपूर्ण धनराशी -50000/- वापस दिलाई।




प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना स्तर से की जाएगी। पीडित व्यक्तिों द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर इसकी  सूचना साइबर क्राइम सैल को दी जा रही है।सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है जिसमें जनपद की साइबर क्राइम सैल को सफलता भी प्राप्त हो रही है। अपराध करने का तरीका पीडित के फोन पर उनके बीएसएनल मोबाइल नंबर की केवाईसी अपडेट करने के लिए अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आता है जिस पर आवेदक से एनीडेस्क एप्लीकेशन (रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन) डाउनलोड कराया गया जिसके पश्चात आवेदक की इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग कर खाते से संपूर्ण धनराशि निकाली गई।साइबर क्राइम सेल देहरादून द्वारा आम जनता से अपील कर साइबर ठगों से बचने के लिए इन आठ बातों का ध्यान रखने के लिए कहा।किसी के भी कहने पर अपने कंप्यूटर या फोन में AnyDesk डाउनलोड न करें।किसी भी अनजान व्यक्ति को AnyDesk के जरिए अपने कंप्यूटर, फोन या डिवाइस का एक्सेस न दें।फोन कॉल पर कोई भी पर्सनल या अकाउंट से जुड़ी जानकारी न दें।याद रखें, कोई बैंक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे कभी भी आपका बैंक अकाउंट यूजरनेम या पासवर्ड नहीं मांगेगा।अपने पासवर्ड को हर समय सुरक्षित रखें। पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें।सुनिश्चित करें कि आपका यूजरनेम या पासवर्ड चोरी करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है।अपने बैंक अकाउंट और ईमेल आईडी के पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें।किसी भी लिंक या यूआरएल पर जाने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें। कई बार बैंक जैसी दिखने वाली वेबसाइट फर्जी होती है।जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर-155260, एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार