दून में बबली बंटी ने ज्वेलर्स के यहां सवा लाख की चैन पे किया हाथ साफ

 देहरादून –  हाथीबड़कला स्थित सूर्या ज्वेलर्स पर महिला और पुरुष सोने की चैन दिखाने के लिए दुकान में आए और सेल्स गर्ल को उन्हेंने चैन दिखा ने को कहा सेल्स गर्ल ने उन्हें कुछ चैन दिखाई महिला चैन देखती रही,


जबकि साथ आये व्यक्ति ने सेल्स गर्ल को बातों में उलझा कर रखा और वही महिला ने अपने हाथ में दो चैन उठाई और  एक चैन को हाथ में दबा लिया और दूसरी चैन को वापस बॉक्स में रख दिया। लेकिन महिला को नहीं पता था कि सीसी कैमरे में उसकी यह सब हरकतें रिकॉर्ड हो रही हैं।

और ज्वेलर्स की दुकान से 1 चैन चुराकर ले गए। उनके जाने के बाद जब स्टॉक चेक किया तब पता चला कि एक चैन कम है जो  की सी सी टी वी में कैद हो गया, । ज्वेलर्स ने इसकी रिपोर्ट डालनवाला थाने में कर दी है। एवम इसकी सूचना देने वाले को 10000 रूपये देने की घोषणा की है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार