कांग्रेस के थीम सॉन्ग का विमोचन के बाद जमकर थिरके हरदा,हरक,प्रीतम

  देहरादून – उत्तराखंड में चुनाव का बिगुल बज चुका है और आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ के साथ कांग्रेस अभी भाजपा छोड क़र कांग्रेस में शामिल हुए


पूर्व वन मंत्री  हरक सिंह रावत, उत्तराखण्ड चुनाव में एआईसीसी पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस की सहप्रभारी दीपिका पाण्डेय ने आगामी उत्तराखण्ड चुनाव के लिए उत्तराखण्ड वासियों के समक्ष ‘‘चार धाम-चार काम, उत्तराखण्डी स्वाभिमान’’ कैम्पेन की विधिवत शुरूआत  एक स्थानीय होटल में पत्रकार वार्ता और कांग्रेस के थीम सॉन्ग, उत्तराखंडी स्वाभिमान चार काम चार धाम का विमोचन किया और उसके बाद जमकर थिरके सभी राजनेता। 

आज सोमवार को अस्थाई राजधानी देहरादून में पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उत्तराखंड की जनता से वादा किया है कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में राज्य के लोगों को रसोई गैस सिलेंडर मात्र ₹500 में दिया जाएगा।   उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनते ही 4  वचन निभाएगी जिसमें पहला है लोगों को गैस में राहत देते हुए  सब्सिडी के रूप में ₹500 का गैस सिलेंडर देगे। 


चारधाम-चारकाम उत्तराखण्डी स्वाभिमान के तहत पॉच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रूपये स्वावलम्बन राशि प्रदान की जाएगी। 
चार लाख नये रोजगार का सृजन किया जाएगा। हर गांव हर द्वार आधुनिक तकनीक का उपयोग करके मेडिकल सुविधा मुहैया करायी जाएगी। इस कार्यक्रम में आगामी चुनाव का कैम्पेन गीत, रेडियों जिंगल, टी0वी0 कमर्शियल का भी विमोचन किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान सी एम भूपेश बघेल ने यह दोहराया कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है उन्होनें उत्तराखण्ड वासियों को चार महीने में तीन मुख्यमंत्री बनाने वाली भाजपा की प्रयोगशाला को भी हटाने का आह्वान किया।चारधाम-चारकाम कैम्पेन के तहत चारों काम छः महीनों के गहन अध्ययन व जमीनी हकीकत के रूबरू होके बनाये गये है।

आज उत्तराखण्डवासी डबल ईंजन की धुंआंछोडू सरकार के बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, पलायन से त्रस्त हैं सभी समस्याओं के निदान के रूप में कांग्रेस पार्टी ने भूपेश बघेल की अध्यक्षता में इस कैम्पेन की विधिवत शुरूआत की। मंच पर बैठे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चारधाम-चारकाम उत्तराखण्डी स्वाभिमान कैम्पेन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और उपरोक्त चार कामों का सरकारी ख़ज़ाने के ऊपर पड़ने वाले आर्थिक प्रभाव के बारे में पत्रकारों से अपने विचार साझा किये। 
अब यह कांग्रेस का भ्रम जाल है या वोट पाने की तरकीब इसका फैसला आपको खुद करना कार्यक्रम का संचालन उत्तराखण्ड के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने किया। 



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार