Posts

Showing posts from February, 2018

मेजर कुमुद डोगरा , श्रीदेवी और तिरंगा

Image
देहरादून-- फरवरी में भारतीय वायु सेना का एक फाइटर जहाज़ दुर्घटनाग्रस्त हुआ , विंग कमांडर वत्स और उनके साथी जेम्स वीरगति को प्राप्त हुये . पांच दिन पहले ही  विंग कमांडर वत्स की पत्नी मेजर कुसुम डोगरा ने एक संतान को जन्म दिया था . पति के देश के लिए प्राण देने पर , अंतिम दर्शन और क्रिया के लिए मेजर कुमुद डोगरा सेना की परंपरा का निर्वाह करते हुये इस अवसर पहने जाने वाली वर्दी पहन कर पूर्ण  सैनिक गौरव और सम्मान के साथ आयीं , तनिक भी विचलित हुये बिना , कोई विलाप , दुर्बलता नहीं , पूर्ण दृढ़ता का मुख भाव , पांच दिन की नवजात संतान को हाथों में थामे, सधे क़दमों से मार्च करते हुये , वो संतान की जिसका मुंह पिता ने देखा ही नहीं था , वो संतान जो अपने रणबांकुरे पिता को देख भी ले पांच दिवस की आयु में , अबोध  को तो बाद में चित्रों और कहानियों से ही बताना होगा की तुम उस वीर सैनिक की बेटी हो .खबर अख़बारों में छपी , टी वी पर भी आई , सोशल मीडिया पर भी , लोगों के छोटे छोटे अनमने से सन्देश आये , RIP, नमन , श्रद्धांजलि , नारी शक्ति को प्रणाम इत्यादि . किसी राजनेता , नेता , अभिनेता का बयान नहीं आया ...

144 वर्षों से टिक टिक कर रही है घड़ी

Image
देहरादून--सर्वे ऑफ इंडिया  कार्यालय की इमारत में तीन पेंडुलम घड़ियां 1874 में अपनी स्थापना के बाद से बंद नहीं हुई हैं। इन घड़ियां हर घंटे घूमते हैं और उनकी घंटी हर 15 मिनट में रिंग करती है, रेसिंग समय के निवासियों को याद दिलाती है। 'बेसवी मेमोरियल घड़ियों' के रूप में जाना जाता है, ये भारत का सबसे पुराना पेंडुलम घड़ियां हैं और इतने सालों के बाद भी नए के रूप में अच्छा चल रहे हैं। इन घड़ियों को लंदन से खरीदा गया था और 40 फुट लंबा कंक्रीट कार्यालय भवन के ऊपर स्थापित किया गया था। अपने सहयोगियों द्वारा उनकी मृत्यु के बाद महान त्रिकोणमितीय सर्वेक्षण (जीटीएस) भवन में वैज्ञानिक जेम्स पल्लडियो बेसवी की स्मृति में स्थापित।बेसवी पेंडुलम गति और गुरुत्वाकर्षण अवलोकन में एक विशेषज्ञ थे। उन्होंने गुरुत्वाकर्षण अनुसंधान के क्षेत्र में 1863 में काम करना शुरू किया। अगले सात सालों के लिए, वह उत्तर भारत में और मिनाइकॉय और लक्षद्वीप द्वीप समूह में 19 स्टेशनों पर भारत में पेंडुलम अवलोकन के लिए कार्यरत था। 1871 में, उन्होंने गुरुत्वाकर्षण अवलोकन के लिए लद्दाख के उच्च हिमालयों को पेंडुलम ले लिया। ए...

चंद्रशेखर आज़ाद ने क्रांतिकारी जीवन जीने का लक्ष्य चुना

Image
देहरादून--नौजवान भारत सभा और स्त्री मुक्ति लीग द्वारा चंद्रशेखर आज़ाद की शहादत दिवस के अवसर पर देहरादून में भारतीय मेहनतकश जनता के क्रांतिकारी चेतना के प्रतीक चंद्रशेखर आज़ाद और आज का  समय विषय पर विचार-गोष्ठी आयोजित की गई।नौजवान भारत सभा और स्त्री मुक्ति लीग द्वारा 27 फरवरी चंद्रशेखर आज़ाद की शहादत दिवस- 23 मार्च भगतसिंह,राजगुरु,सुखदेव की शहादत दिवस तक स्मृति संकल्प यात्रा-उत्तराखंड की शुरुआत इस विचार-गोष्ठी से की जा रही है।ये यात्रा उत्तराखंड के विभिन्न जिलों, शहरों,कस्बों में क्रांतिकारियों के विचारों-आदर्शों और सपनों को विचार-गोष्ठियों,नुक्कड़ सभाओं,नाटकों, पोस्टर- पुस्तक प्रदर्शनियों आदि के माध्यम से लेकर जायेगी।इस अभियान की शुरुआत आज चंद्रशेखर आज़ाद की शहादत दिवस पर विचार-गोष्ठी से की गई।गोष्ठी में बात रखते हुए नौजवान भारत सभा के अपूर्व ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद का पूरा जीवन क्रांतिकारी संघर्षों को समर्पित रहा है।परिवार में घोर गरीबी और तंगहाली होने  के बावजूद उन्होंने क्रांतिकारी जीवन जीने का लक्ष्य  चुना।काकोरी कांड के बाद बिखरे हुए क्रांतिकारी ग्रुप को उन्होंने ही ...

परीक्षा के परिणाम को जीवन में हार और जीत की तरह न लें-साध्वी

Image
ऋषिकेश--जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव एवं डिवाइन शक्ति फाउण्डेशन की अध्यक्ष साध्वी भगवती सरस्वती ने केन्द्रीय विद्यालय,  आई डी पी एल के विद्यार्थियों से भेंट कर बोर्ड एग्जाम के समय छात्रों को एग्जाम फोबिया से बाहर निकालने, तनाव रहित एग्जाम देने, आत्म विश्वास और व्यक्तित्व का विकास करने के गुर सीखाये। उन्होने बहुत ही सहजता से छात्रों की जिज्ञासाआें का समाधान किया। साथ ही किशेरावस्था में बच्चों का माता-पिता और शिक्षकों के साथ व्यवहार एवं सम्बंधों पर भी विस्तृत चर्चा की।बच्चों ने साध्वी से अपनी समस्याओं का जिक्र किया, साध्वी भगवती सरस्वती  ने बड़ी सहजता के साथ उनका समाधान किया। केन्द्रीय विद्यालय आई डी पी एल की एक बालिका ने साध्वी  से पूछा की किस प्रकार हम अपने आत्म विश्वास और व्यक्तित्व का विकास कर सकते है। साध्वी ने कहा कि आत्म विश्वास को बढ़ाने के लिये ’’मैं एक पूर्ण आत्मा हूँ और हम सभी को भगवान ने बनाया है इस विचार को हमेशा दृढ़ बनायें रखना होगा।  उन्होने कहा कि हम यह मानते है कि यदि भगवान ने हमें बनाया है और हम यह भी जानते है कि भगवान कभी भी गलत नहीं करते; वे कभ...

दून में दिखा मॉडलों का जलवा

Image
देहरादून--देहरादून ग्रैंड इंडिया फैशन टूर 2018 के उद्घाटन कार्यक्रम के साक्षी बन गए हैं जहां पूरे भारत के प्रतिभागी ने भाग लिया था। दिल्ली, रुड़की, नैनीताल और देहरादून के डिजाइनर ने अपने नवीनतम संग्रह का प्रदर्शन किया, मॉडल देहरादून, मुंबई, दिल्ली, रुड़की और यूपी जैसे विभिन्न शहरों से मॉडल आई। अडा इंडिया रितु सोनी गौतम पेशेवरों द्वारा कई नृत्य और संगीत प्रदर्शन किया गया है.शो के मुख्य अतिथि हरबंस कपूर उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष थे। शो सिंगापुर स्थित इवेंट मैनेजमेंट कंपनी vPropsur इवेंट्स द्वारा आयोजित और देहरादून के पसंदीदा और सबसे लोकप्रिय कोरियोग्राफर कपिल गौरी द्वारा कोरियोग्राफ। आयोजक ने भारत फैशन टूर 2018 के बारे में बताया और कहा कि भारत फैशन टूर भारत के विभिन्न राज्यों में 10 से अधिक शो के फैशन शो की गंभीर है और हर अंतिम शो विदेश में किया जाएगा। इस साल फाइनले शो के लिए सिंगापुर में निर्धारित किया जाएगा अप्रैल माह में गोवा और बेंगलुरु में भारत फैशन टूर 2018 के अगले शो होंगे। शो का स्वरूप नए डिजाइनर और मॉडल को पेश करने और दूसरे क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रीय फैशन संस्कृ...

दुकानों पर प्रशासन द्वारा जेसीबी चलाने का विरोध

Image
 देहरादून--उत्तराखंड क्रांति दल की महानगर इकाई द्वारा 70 के दशक से द्रोण होटल के साथ लगती दुकानों पर काबिज दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा गैरकानूनी तरीके से जबरन बेदखल करने के प्रयास के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि द्रोण होटल के साथ में लगती दर्जनों दुकानों पर प्रशासन द्वारा जेसीबी चलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे दर्जनों दुकानदारों के परिवार के सामने भुखमरी का संकट आ खड़ा हुआ है। सभी दुकानदार उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में पहुंचे तथा वहां से महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यूकेडी के केंद्रीय प्रचार सचिव इमरान अहमद ने बताया कि दुकानदारों तथा भूस्वामी के बीच जिला न्यायालय तथा उच्च न्यायालय में मुकदमा चल रहा है।लेकिन प्रशासन द्वारा न्यायालय की अवमानना करते हुए उन मुकदमों को नजर अंदाज किया जा रहा है तथा दुकानों के ध्वस्तीकरण में अनावश्यक रुप से में जल्दबाजी की जा रही है। ज्ञापन के माध्यम से यूकेडी ने मांग करी की न्यायालय का फैसला आने ...

आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा

Image
देहरादून- आम आदमी पार्टी की स्कूटर कार रैली निकलने से पहले ही पुलिस और आम आदमी कार्यकर्ता में हुई थोड़ी नोकझोंक हुई ।क्योंकि आम आदमी पार्टी के पास रैली निकलने की परमिशन नहीं थी ।इस पर  पुलिस ने रैली को नहीं निकलने दिया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता ने रैली के परमिशन लाकर पुलिस को दी उसके बाद पुलिस ने रैली को निकालने दिया।आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत जनता को भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था स्थापित करने के संकल्प के तहत विशाल "भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा" (कार व दुपहिया वाहन रैली) का आयोजन किया गया.आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्य अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश कुमार सिन्हा की अगुवाई में निकाली गयी भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा  स्थानीय परेड ग्राउन्ड से शुरू हुई इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी निकाय चुनावों से उत्तराखंड की राजनीति में आम आदमी पार्टी के रूप में एक नयी ईमानदार व स्वच्छ  राजनैतिक शक्ति का उदय होने जा रहा है. प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी की दस्तक से...

20.20 किक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष का अभिनंदन

Image
देहरादून--उत्तराखंड यूथ 20.20 किक्रेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अकुर शर्मा, व चेयरमैन धमेन्द्र चौहान का अभिनंदन समारोह आज होटल सैफरॉन मे आयोजित किया गया।इस अवसर पर लतीफ चौधरी, कुँवर जेपिनद सिहं, एडवोकेट आर एस राघव, डा.हिमांशु सिंह, डा.अनुज सिंह, आशुतोष ममगई, मोहम्मद शादाद, मुदित राठौड़, सहित एसोसिएशन से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

आंदोलनकारी नंदन रावत को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
देहरादून- कोटद्वार निवासी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी तथा यूकेडी के राज्य आंदोलनकारी प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय नंदन सिंह रावत का सोमवार कोअपने निवास स्थान कोडिया( पौड़ी गढ़वाल ) देहांत हो गया।वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में उनके देहांत की खबर पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। यूकेडी के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान गैरसैंण में विधानसभा घेराव कार्यक्रम की तैयारियां हेतु कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा रही थी।तभी अचानक नंदन सिंह रावत के देहांत की खबर आने से माहौल गमगीन हो गया। बैठक को तत्काल रद्द करते हुए शोक सभा में तब्दील कर दिया गया।सभी मौजूद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय नंदन सिंह रावत  को दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करी। कल हरिद्वार में उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी जाएगी।उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष  दिवाकर भट्ट ने प्रदेश सरकार के ऊपर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्वर्गीय  नंदन सिंह रावत एवं बाबा बमराड़ा की मौत से राज्य आंदोलनकारियों को यह एहसास हो ज...

मुख्यमंत्री विधायक स्व.मगनलाल शाह की अंतिम यात्रा में हुऐ शामिल

Image
कर्णप्रयाग-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कर्णप्रयाग में विधायक स्व.मगनलाल शाह के अन्तिम संस्कार में सम्मिलित हुए।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सहित  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने स्व.मगनलाल शाह की अर्थी को कंधा दिया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व.शाह हर समय क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहे। वे बहुत ही सरल स्वभाव के तथा मृदुभाषी व्यक्ति थे और हमेशा ही क्षेत्र के विकास के लिए संघर्षरत रहे। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र पूर्वाह्न में दिवंगत विधायक के कर्णप्रयाग स्थित आवास पहुॅचे तथा उनके परिजनों को सान्त्वना प्रदान की। उन्होंने स्व.शाह की स्मृति में पौधे का रोपण भी किया। स्व.मगन लाल शाह का राजकीय सम्मान के साथ अलकनंदा एवं पिण्डर नदी के संगम कर्णप्रयाग में अंतिम संस्कार किया गया। स्व.शाह के ज्येष्ठ सुपुत्र गणेश शाह ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने नम आंखों से स्व.शाह को श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम विदाई दी। दिवंगत विधायक के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत , विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल,...

पुरस्‍कारों की होड़ में दरबारी चाटुकारिता की सारी हदें तोड़ते-शशि शर्मा

Image
देहरादून-- ‘अन्‍वेषा’ द्वारा ‘मुक्तिबोध की कहानियों और कविताओं का पाठ और साहित्‍य के विविध पक्षों पर बातचीत’ का कार्यक्रम देहरादून के प्रेस क्‍लब में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्‍य वक्‍ता दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय की प्राध्‍यापिका शशि शर्मा रहीं। इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता वरिष्‍ठ साहित्‍यकार और ऐक्टिविस्‍ट त्रेपन सिंह चौहान व ऐक्टिविस्‍ट गीता गैरोला ने किया।शशि शर्मा ने साहित्‍य के विविध पक्षों पर बातचीत रखते  हुए कहा कि वर्तमान दौर में साहित्‍य की चुनौतियाँ बहुत गम्‍भीर हैं। साहित्‍य को जहां जनाकांक्षाओं को, जनता की उम्‍मीदों और संघर्षों को अभिव्‍यक्‍त करना चाहिए, वहीं, इसके उलट, साहित्‍यकारों का बड़ा हिस्‍सा पद-पीठ-पुरस्‍कारों की होड़ में दरबारी चाटुकारिता की सारी हदें तोड़ता जा रहा है। भारतीय मध्‍यवर्गीय बौद्धिक तबका साहित्‍य की भूमिका को समझते हुए भी नयी पीढ़ी के बीच साहित्‍य की गम्‍भीरता और उसकी ज़रूरत का अहसास नहीं करवा पाता है। आज के दौर में साहित्‍यकारोंऔर संस्‍कृतिकर्मियों का बड़ा कर्तव्‍य यह है कि वे साहित्‍य को आम पाठकों और विशेषकर, नौजवानों तक पहुँचायें और साहित...

रेशम कृषि मेले का उदघाटन

Image
देहरादून--किसान भवन में आयोजित रेशम कृषि मेले का कृषि मंत्री  सुबोध उनियाल  एवं केंद्रीय रेशम बोर्ड के अध्यक्ष  के एम हनुमंथराप्पा द्वारा उदघाटन किया गया । इस शुभ अवसर पर सुबोध उनियाल मंत्री  द्वारा रेशम उत्पादन कृषकों के लिए एक तकनीकी पुस्तिका का भी विमोचन किया गया ।किसान भवन में आयोजित रेशम  कृषि मेले का सुबोध उनियाल  कृषि मंत्री एवं केंद्रीय रेशम बोर्ड के अध्यक्ष के एम हनुमंथराप्पा द्वारा उदघाटन किया गया । इस शुभअवसर पर सुबोध उनियाल मंत्री  द्वारा रेशम उत्पादन कृषकों के लिए एक तकनीकी पुस्तिका का भी विमोचन किया गया ।

भारतीय मजदूर संघ का जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन

Image
देहरादून--एन0एच0एम0 संविदा कर्मचारी संगठन ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री को भेजा मांगपत्र ज्ञापन में समान कार्य-समान वेतन, यू हेल्थ कार्ड तथा ई0पी0एफ0 लागू करने की मांग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उत्तराखण्ड ने जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून के माध्यम से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। भारतीय मजदूर संघ उत्तराखण्ड के सहयोग से यह ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से संगठन द्वारा कर्मचारियों की निम्न मांगों पर विचार करने हेतु आग्रह किया गया-एन0एच0एम0 में कार्यरत समस्त कर्मियों को माननयी सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार समान कार्य, समान वेतन तथा न्यूनतम वेतन नीति का लाभ दिया जाए।एन0एच0एम0 में कार्यरत समस्त कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा/यू हेल्थ कार्ड/चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ दिया जाए।एन0एच0एम0 में कार्यरत समस्त कर्मियों की सेवा नियमावली/एच0आर0 पाॅलिसी बनाई जाए, जो पिछले 13 वर्षों से नहीं बनाई गई है।एन0एच0एम0 कर्मियों के नियमितीकरण हेतु स्पष्ट नीति तैयार की जाए।15000 रुपए...

किसी भी आपदा के दौरान फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका

Image
देहरादून-- sdrf जॉलीग्रांट  में रेडक्रास  प्रशिक्षण  कार्यशाला का समापन हो गया।23 फ़रवरी से प्रारम्भ सर्च एन्ड रेस्क्यू कोर्स में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आये 30 स्वमसेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला के माध्यम् से रेडक्रास स्वयंसेवकों को  किसी भी आपदा के पश्चात आधुनिक तरीकों से  घायलों को खोजना, घायलों तक पहुँचना एवं  साथही  कोलेप्स स्टेक्चर सर्च एंड रेस्क्यू तकनीक  सिखाई  गयी ।आपदा के प्रति अति संवेदनशील प्रदेश में  sdrf द्वारा इस  तरह के प्रशिक्षण पूर्व से दिए जा रहे है जिसमे पुलिस जवान ,ग्राम प्रहरी ग्राम चोकीदार,  भूत पूर्व सेनिक, महिला एवं युवा मंगल दल, होमगार्ड एवं पी आर डी जवान सम्मलित रहै हैं  इस तरह के प्रशिक्षण का उदेश्य किसी भी आपदा के दौरान फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका के लिए प्रदेश के युवाओं को तैयार करना है किसी भी आपदा में घायल तक पहुचं बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की विशेष भूमिका रहती है समापन के दौरान sdrf सेनानायक  रिद्दिम अग्रवाल के द्वारा संबोदन में कहा गया की इस तरह की वर्कशाप...

उत्तराखण्ड की प्रथम स्पर्श सैनेटरी नेपकिन ‘‘वन स्टाॅप सेंटर’’ का उद्घाटन

Image
रूद्रपुर-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वेदांता समूह की ईकाई हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड सिडकुल पंतनगर के सीएसआर निधि से स्थापित एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के नियंत्रणाधीन उत्तराखण्ड की प्रथम स्पर्श सैनेटरी नेपकिन उत्पादन इकाई, शिमला पिस्तौर प्रथम व द्वितीय में बाल विकास परियोजना रूद्रपुर ग्रामीण व ‘‘वन स्टाॅप सेंटर’’ का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि सैनेटरी नेपकिन के उत्पादन प्रारम्भ हो जाने से यहां की महिलाओं को बहुत कम कीमत पर सैनेटरी नेपकिन मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि माहवारी जैसे विषय पर प्रत्येक परिवार को इस विषय पर अपनी बालिकाओं कोे जानकारी दी जानी चाहिए ताकि बालिकाएं माहवारी के दौरान लिए जाने वाले उचित कदम उठा सके तथा निःसंकोच सेेनेटरी नेपकिन का उपयोग कर सके। उन्होंने कहा कि ये प्रकृति का सिस्टम है, इसके बारे में गलत नहीं सोचना चाहिए। उन्होंने राज्य में घटते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी भी बहुत से जनपदों को इसमें सुधार करते हुए लिंगानुपात को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पिथौरागढ़ में 1000 पर 813 बालिकाएं थी, पिथौरागढ़ प्र...

धोखाधड़ी में दो नाईजीरियन गिरफ्तार

Image
देहरादून--  बढ़ते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में साईबर अपराधी आम जनता की गढ़ी कमाई हेतु अपराध के नये- नये तरीके अपनाकर धोखा धड़ी कर रहे हैं। इस प्रकार के अपराध में अपराधियों द्वारा आम जनता को व्यापार मे भागीदारी करने, लॉटरी जीतने, विदेशी फण्ड को भारत में निवेश करने के नाम पर, फेसबुक के नाम से दोस्ती कर उपहार भेजने के नाम पर प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की जाती है। अपराध के इस तरीके को नाईजीरियन फ्रॉड के नाम से भी जाना जाता है।  इसी प्रकार के कई मामले विगत दिनों देहरादून स्थित साईबर थाने में पंजीकृत हुये हैं, जिसमें से अलग-अलग दो प्रकरणो में अलग-अगल व्यक्तियों से भारत में व्यापार में भागीदारी करने के नाम पर फोन व ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क कर अपराधियों द्वारा विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी करके लगभग 98लाख व 32 लाख जमा करवाये गये थे, जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा की गई शिकायत के आधार  पर रिधिम अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,एस0टी0एफ0 द्वारा इस प्रकरण को थाना साईबर क्राईम को सौंपते हुये अपराध का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाने को निर्देशित किया गया था। उक्त मामले में पंज...

हाथियों के लिये बनेगा गलियारा - प्रमुख वन संरक्षक जयराज

Image
ऋषिकेश- उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख, वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी जयराज ने प्रमुख वन संरक्षक का पदभार ग्रहण करने के पश्चात परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया।  स्वामी चिदानन्द सरस्वती  जयराज  के मध्य पर्यावरण संरक्षण एवं क्लाइमेंट चेंज के विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान  स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि नदियों के किनारों को विशेष रूप से रिस्पना के तटों को सुरम्य और आकर्षक बनाने के लिये स्कूल, सेना, संस्थायें, सरकार एवं अन्य सामाजिक संगठनों को मिलाकर इस ओर कार्य किया जा सकता है इस पर विशेष चर्चा हुई। साथ ही हरिद्वार में 25 हजार फलदार, फूलदार, जड़दार एवं छायादार पौधों के रोपण की कार्ययोजना बनायी गयी।  चर्चा के दौरान स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि जंगल में हाथियों के लिये जो परम्परागत काॅरिडोर थे वे धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहें है अब जंगलों में हाथियों के लिये गलियारा (काॅरिडोर) बनाने की जरूरत है साथ ही हाथियों के लिये उनकी रूचि के पौधे यथा पीपल, वट, केला, आवंला, नीम एवं अन्य पत्...

झारखण्ड का जामतारा जिला साइबर अपराधियों का अड्डा

Image
देहरादून--दो दिवसीय युसर्क विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मलेन के अंतिम दिन जानकारों ने कहा की विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले उत्तराखंड राज्य में टेक्नोलॉजी का व्यापक इस्तेमाल, स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लेन में सक्षम है.  प्रदेश के ९५ ब्लॉक से सरकारी विद्यालयों में पड़ा रहे तक़रीबन २०० शिक्षक शामिल हुए, जिनको साइबर शिक्षा और सिक्योरिटी से जुड़े जानकारों ने सम्बोधित किया. प्रथम सत्र का उट्घाटन करते हुए, युसर्क के निदेशक प्रो दुर्गेश पंत ने कहा की डिजिटल टेक्नोलॉजी उत्तरखंड के लिए सबसे बड़ा सम्बल है. पर इसका इस्तेमाल में कुछ सावधानी भी आवशयक है. प्रो पंत ने कहा की युसर्क मास्टर ट्रेनर तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है. मास्टर ट्रेनर्स शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के आलावा नई पीढ़ी को साइबर सुरक्षा से जुडी जानकारी को भी साझा करेंगे. इससे दोहरा लाभ मिलेगा. पहला विद्यार्थी पड़ने में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का इस्तेमाल करने की दिशा में बढ़ेंगे. दूसरा विद्यार्थी साइबर अपराध से लड़ने के लिए तैयार हो सकेंगे.ग्रुप कप्तान ऐ.के. कटारिया ने साइबर अपराध की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा की डिजिटल टेक...

सफलता पाने के लिए असफलताओं का भी सामना करना पड़ता है--भूपति

Image
देहरादून--  सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के ‘ग्रेजुएशन डे’ समारोह के विशेष अवसर पर महेश भूपति, अंतरराष्ट्रीय गोल्फर अमनदीप जोहल, विद्यालय के हेडमास्टर राशिद शरफुद्दीन, बोर्ड सदस्य  अंशुल पाठक  की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना व सांस्कृतिक प्रस्तुति से की गई । इस अवसर पर बारहवीं कक्षा के 61 छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न के रूप में ‘स्कूल टाई’ प्रदान की गईं । उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए हेडमास्टर राशिद ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में टेनिस अकादमी की सफलता के बाद गोल्फ अकादमी की शुरुआत विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में अगला महत्वपूर्ण कदम है । मुख्य अतिथि ओर जाने-माने भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएँ दी ओर खेलों में अपार संभावनाओं की ओर संकेत किया । सेलाकुई स्कूल में टेनिस खेलने वाले खिलाडियों की भागीदारी और उनके उत्साह की प्रशंसा करते हुए  महेश भूपति ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए बहुत बार असफलताओं का भी सामना करना पड़ता है । शायद मेरी छवि...

लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी के होली गीत ‘होरी ऐगे’ का लोकार्पण

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हॉल में लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी के होली गीत ‘होरी ऐगे’ का लोकार्पण किया। नये गीत के लोकार्पण के लिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि  लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी के विषय में बताने की आवश्यकता नहीं है उन्हें उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे देश और विदेश में भी उनकी पहचान है। उन्होंने कहा कि लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी  के गीत लोगों की भावनाओं से जुड़े होते हैं। समाज के हर वर्ग को फोकस करते हुए उनके गीत समय की परिस्थितियों के हिसाब से लिखे गए हैं। मुख्यमंत्री ने लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी  के दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की कि आगे भी आपका इसी प्रकार लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी  का मार्गदर्शन मिलता रहेगा और वे युवा पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे। इस अवसर पर लोक गायक  नरेंद्र सिंह नेगी, डॉ.विनोद बछेती, मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ.नवीन बलूनी उपस्थित थे।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने परेड ग्राउन्ड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पहली बार आयोजित होली मिलन कार्यक्रम तथा प्रेस क्लब की रजत जयन्ती के अवसर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि होली के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। कामना है कि यह होली सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां, आशाएं व प्यार लेकर आये तथा लोगो के बीच भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करे। प्रेस क्लब अच्छा काम कर रहा है। इस अवसर पर उत्तराचंल प्रेस क्लब द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोकगायक  नरेन्द्र सिंह नेगी ने होली पर एक लोक गीत की प्रस्तुति दी। विधायक  खजानदास व समस्त पत्रकारगण इस अवसर पर मौजूद थे। 

पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून में आयोजित प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता  के समापन पर  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि छात्र-छात्राओं  को पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी रूचि लेनी चाहिए ताकि व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास सुनिश्चित हो। सरकार राज्य में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित कर रही है। खेलों के लिये इन्फ्रास्ट्रकचर विकसित जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एनसीसी कैडेट परेड की सलामी ली तथा प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रंशसा की। राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2018 में व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में महिला वर्ग में राजकीय पाॅलीटेक्निक लोहाघाट की ममता जोशी तथा पुरूष वर्ग में राजकीय पाॅलीटेक्निक हिन्डोलाखाल व द्वाराहाट के गौरव चैहान व मनीष कुमार विजेता रहे। 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर मनीष कुमार, द्वितीय स्था...

राजभवन में बिखरे प्रकृति के खूबसूरत रंग

Image
देहरादून-राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल ने राजभवन के हरित प्रांगण में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आयोजित चिरप्रतिक्षित दो दिवसीय बसंतोत्सव 2018 का उद्घाटन किया। प्रकृति के अद्भुत श्रृृंगार, फूलों के मनमोहक रगाें तथा लोक संस्कृति के सुरीले स्वरों के बीच बसंतोत्सव का भव्य उद्घाटन हुआ। राज्यपाल ने डाक विभाग द्वारा तैयार प्रथम दिवस आवरण का भी विरूपण किया जिसमें औषधीय गुणों से सम्पन्न ‘जम्बू’ को चित्रित किया गया है। बसंतोत्सव का औपचारिक उद्घाटन करने के पश्चात् राज्यपाल ने सम्पूर्ण प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। यह देहरादून का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन भी बन चुका है। इसमें व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ प्रकृति, संगीत, कला, सौंदर्य, मनोरंजन, खान-पान का आनंद उठा सकता है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि परम्परागत कृषि का एक सबसे लाभकारी विकल्प होने के कारण उत्तराखण्ड में फूलों की खेती छोटे काश्तकारों के लिए आमदनी का एक बेहतरीन जरिया बनने के साथ ही रोजगार का माध्यम भी बन सकती है। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष बड़ी तादात में हुए पुष्...

विधायक शाह के उपचार में कोई कोताही नहीं हो--मुख्यमंत्री

Image
देहरादून - जौलीग्रांट अस्पताल में उपचाराधीन थराली विधानसभा के विधायक मदन लाल शाह का हाल जानने के लिए प्रातः  प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ,उच्च शिक्षा  मंत्री डॉ धन सिंह रावत ,विधायक महेंद्र भट्ट हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुंचे । विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा है कि विधायक मदन लाल शाह के उपचार में कोई कोताही ना बरती जाए।विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने थराली के विधायक  मदन लाल शाह को उचित उपचार के लिए कहीं अन्यत्र शिफ्ट करने की जरूरत पड़ी तो करा जायेगा उन्होंने  शाह के परिजनों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि शाह के इलाज के लिये हर सम्भव सहायता की जायेगी। मुख्यमंत्री ने विधायक  शाह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

अब मिलेगा चारधाम यात्रा के मंदिरों में मंडुआ,कुट्टू व चैलाई का प्रसाद

Image
देहरादून -राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सभी मंदिरों के लिए स्थानीय उत्पादों से निर्मित प्रसाद को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय, मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने, कृषि के अलावा अन्य साधनों को उनकी आमदनी से जोड़ने व महिला सशक्तीकरण हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के संकल्प को पूरा करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार ने मंदिरों के प्रसाद को जरिया बनाया है। इससे स्थानीय फसलों को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम में 03 महिला स्वयं सहायता समूहों ने स्थानीय उत्पादों, मंडुआ, कुट्टू व चैलाई से प्रसाद तैयार किया और स्थानीय रेशों जैसे कि बांस और रिंगाल से बनी टोकरियों में इसकी पैकेजिंग की। 10-10 महिलाओं के तीन समूहों ने श्री बदरीनाथ धाम में मात्र दो महीने में स्थानीय उत्पादों से निर्मित 19 लाख रुपए का ऑर्गेनिक प्रसाद बेचा। प्रसाद की इनपुट लागत 10 लाख रुपए रही और 9 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ। इस तरह समूह की प्रत्...

सस्ते एलईडी बल्ब अब डाकघरों में भी मिलेंगे

Image
देहरादून - प्रधानमंत्री की हर घर को किफायती बिजली पहुंचे की सोच एवं मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार के दिशा निर्देशन में उत्तराखण्ड सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश भर में एनर्जी ऐफिसिएन्सी सर्विसेज लि0 भारत सरकार का उपक्रम के द्वारा प्रदेश भर में सस्ती दरों पर विद्युत ट्यूबलाईट बल्ब एवं पंखों का वितरण किया जा रहा है। इस विषय पर सचिव ऊर्जा राधिका झा द्वारा सचिवालय स्थित अपने कक्ष में उरेडा के अधिकारियेां के साथ समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक के दौरान उरेडा द्वारा यह अवगत कराया गया कि राज्य के 67 डाकघरों पर 09 वाॅट के एलईडी बल्बों की बिक्री की जा रही है तथा उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण(उरेडा) के 13 जिला परियोजना कार्यालयों में भी 09 वाॅट एलईडी बल्ब 20 वाॅट ट्यूब लाईट, तथा 5स्टार रेटेंड ऊर्जा दक्ष पंखे उपलब्ध हैं। राज्य में पेट्रोल पम्पों के माध्यम से भी ऊर्जा उपकरणों के वितरण की शुरूआत कर दी गयी है तथा वर्तमान में 22 पेट्रोल पम्प पर यह उपकरण उपलब्ध हैं। 40 देवभूमि जनसेवा केन्द्रों सीएससी (काॅमन सर्विस सेन्टर) से 09 वाॅट एलईडी बल्बों का वितरण किया जा रहा है।केन्द्र सरकार की ...

लाभार्थियों को चिकित्सा सहायता वितरित

Image
देहरादून -प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने ऋषिकेश ढालवाला में हंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में उपस्थित 46 लाभार्थियों को 2 लाख 20 हजार रूपये का चैक चिकित्सा सहायता के रूप में वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन उत्तराखण्ड में स्वयं सहायता समूह के रूप में अग्रणीय भूमिका का योगदान दे रही है। स्वयं सहायता समूह का कार्य धरातल पर कार्य करना होता है। लेकिन इसमें ईमानदारी से कार्य करने वाली संस्था  ही सफल रहती है। हंस फाउंडेशन की सफलता इस बात में निहित है कि वह अपनी पहुच वास्तविक लाभार्थी और जरूरत मंदों तक बनायी है। हंस फाउण्डेशन स्कूलों में मध्यान भोजन को एक नया आयाम दिया है। अक्षय पात्र द्वारा बनाये जाने वाले भोजन के लिए किचन की उपलब्धता हंस फाउण्डेशन के माध्यम से स्थापित की जायेगी। हंस फाउण्डेशन में सीएसआर के रूप में सरकार का बोझ हल्का किया है।  उन्होंने हंस फाउण्डेशन को समाज में अन्य क्षेत्रों में भी अपने योगदान देने की अपेक्षा की है। इस योगदान को अन्य संस्था प्रेरणा के रूप में लेंगे।

अब मिलेगा छात्रों को गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन

Image
देहरादून  -प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में हंस फाउण्डेशन, अक्षय पात्र और सरकार के बीच मिड-डे मिल के सम्बन्ध में हुए एम0ओ0यू0 की जानकारी दी। उन्होंने कहा इस अनुबन्ध से छात्रों को गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन मिलेगा। देहरादून, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार ने 9 किचन के लिए लगभग 70 करोड़ रूपये का अंशदान हंस फाउण्डेशन करेगा। गढ़वाल के बाद शीघ्र कुमायूॅ में भी दूसरे किचन का शिलान्यास किया जायेगा।  इस योजना से सरकार पर बजट का भार कम होगा।केन्द्र सरकार द्वारा 6 रूपये प्राप्त होने  वाले बजट पौष्टिक भोजन देने के लिए अपर्याप्त था। हंस फाउण्डेशन द्वारा 4 रूपये अतिरिक्त अंशदान के बाद कुल 10 रूपये में गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन छात्रों को उपलब्ध होगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा स्कूलों ने गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर बल दिया जायेगा। जल्द ही फीस एक्ट लाया जायेगा। अभी तक एन0सी0आर0टी0 पाठ्य-पुस्तक के रूप में मुद्रित की जा चुकी है। 60 प्रतिशत तक पुस्तकें बाजार में सप्लाई हो ...

पिथौरागढ़ में बसंतोत्सव की तैयारी

Image
पिथौरागढ़ में होने वाले सीमांत बसंतोत्सव के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ दिल्ली से पिथौरागढ़ जाते हुए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ।

शब्दों का उच्चारण स्पष्ट हो

Image
देहरादून - दून विश्वविद्यालय के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार के मुख्य अतिथि डा. बी. बी भट्ट, निदेशक, ए.आई.आर (ऑल इंडिया रेडियो) ने छात्रों को रेडियो प्रसारण से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेडियो कार्यक्रम बनाने के लिए भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। शब्दों का उच्चारण स्पष्ट होना चाहिए, साथ ही सही शब्दों का चयन, दर्शकों की जरूरतों के प्रति संवेदनशीलता और संदेश के मुताबिक शब्दों का इस्तेमाल बेहद जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि ए.आई.आर के रेडियो प्रसारणों का उद्देश्य आसान भाषा में सभी श्रोताओं तक संदेश पहुंचाना है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विश्व संवाद केंद्र के निदेशक विजय कुमार ने कहा कि मीडिया की दुनिया में तेजी से परिवर्तन आ रहे हैं। पत्रकारिता का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और उसके गौरवशाली इतिहास को सामने लाना भी होना चाहिए। उन्होंने विभिन्न पौराणिक कहानियों के पात्रों के जरिए समकालीन पत्रकारिता के दौर को समझाने की कोशिश की। मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राजेश कुमार ने कहा कि भारतीय सं...

उ0 प्र0 के हिस्से को राज्य में मिलाने का विरोध

Image
देहरादून --उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की वरिष्ठ नेताओं की बैठक दल के केंद्रीय अध्यक्ष  दिवाकर भट्ट  की अध्यक्षता में बीजापुर अतिथि गृह देहरादून में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य मुद्दा प्रदेश की स्थायी गैरसैंण, स्थानीय निकाय चुनाव,एवम संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान पर चर्चा एवम रणनीति बनी।बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 फरवरी को उत्तराखंड क्रान्ति दल का वरिष्ठ नेताओं का एक शिष्टमंडल  राज्यपाल  को मिलेगा जिसमे ज्ञापन के माध्यम से उत्तराखंड राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैण वित्तीय सत्र में घोषित किया जाय व् अब उत्तराखंड राज्य की सीमा से छेड़छाड़ न किया जाय जिसमे उ0 प्र0 के हिस्से को राज्य में मिलाने का विरोध किया जाना ज्ञापन के माध्यम से दिया जाना है। बैठक में  यह भी निर्णय लिया गया कि गैरसैंण में होने वाले उत्तराखंड सरकार का वित्तिय सत्र 20 मार्च को सरकार का घेराव किया जाना है इसलिए यूकेडी राज्य भर सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण 20 मार्च  को गैरसैंण कूच करेगा। निकाय चुनाव के लिए प्रत्येक जनपद से संचालन समितियो का गठन स्थानीय स्तर पर बनाया जाना है।जो प्रत्याशि...

प्रतिभा को दरकार सरकार से प्रोत्साहन की

Image
देहरादून-- ऑटो चालक सतीश पाल कड़ी मेहनत मशक्कत के साथ काम करने के बाद अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वही उसकी बेटियां दौड़ के मैदान में अव्वल आती हैं मगर सतीश पाल की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह बच्चों के खेल पर ज्यादा रुपया खर्च कर सके आज देहरादून के प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान सतीश पाल की आंखें नम हो गई और उन्हें इस बात की मलाल है कि उनकी बेटियां दक्षिण एशियाई देश की चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीतकर आई लेकिन ना तो खेल विभाग ने उनका स्वागत किया और ना ही खेल मंत्री ने सम्मानित करने की सोची वही खेल मंत्री बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं मगर जहां यह बेटियां गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीतकर आई हैं तो उन को सम्मानित करने की तो रही उनके स्वागत तक भी नहीं किया गया। और अभी खेल महाकुंभ किया गया जिसमें मंत्री प्रतिभाशाली बच्चों को तलाश रहे थे लेकिन इन बच्चों को भी मंत्री को देखना चाहिए। खेल प्रतिभाएं उत्तराखंड सरकार के द्वारा उपेक्षा किए जाने से बेहद आहत हैं।  नेपाल में विगत 16 से 18 फरवरी को संपन्न हुए साउथ एशियन रूरल गेम्स जिसमें दक्षिण एशियाई देशों भारत न...

छात्र छात्राओं ने उत्तराखंडी पोशाक पहनकर डिग्री ग्रहण की

Image
देहरादून-- उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार किसी विश्वविद्यालय ने उत्तराखंडी पोशाक का चलन शुरु किया। राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावतने एचएनबी उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में उत्तराखंडी पोशाक कर छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरित की वही छात्र छात्राओं ने भी उत्तराखंडी पोशाक पहनकर डिग्री ग्रहण की।  राज्यपाल ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह विद्यार्थी के लिए अविस्मरणीय होता है। डिग्री प्राप्त करने के बाद समाज के प्रति नई जिम्मेवारियां भी आ जाती हैं। राज्यपाल ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में काफी तकनीकी परिवर्तन आए हैं। आज जमाना रोबोटिक्स, नेनोमेडिसीन और जेनेटिक इंजीनियरिंग का है। मेडिकल व्यवसाय में सफल होने के लिए नवीनतम तकनीक  को अपनाने के लिए तत्पर रहना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि मेडिकल केयर में मानवीय दृष्टिकोण को महत्व दिए जाने की आवश्यकता है। मरीज की मुस्कुराहट से बढ़कर कोई संतुष्टि नहीं हो सकती है।राज्यपाल ने कहा कि कठिन भौग...

गोबर के लट्ठे व गमले आदि भी बनाये जा सकते है

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से सचिवालय में गौ-सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष  राजीव गुप्ता ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने गौ सेवा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विभिन्न गौशालाओं में गोबर गैस को सी.एन.जी. में परिवर्तित कर सिलेंडर में भरने आदि का कार्य संचालित हो रहा है। उसकी तकनीक यदि उत्तराखण्ड को भी उपलब्ध हो जाए, तो इससे ऊर्जा की बचत के साथ ही गौशालाओं की आय के संसाधनों में भी वृद्धि हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में एक किसान द्वारा अपनी 250 गायों की गौशाला में दुग्ध उत्पादों के प्लांट के साथ ही गोबर गैस का प्रोसेसिंग प्लांट भी लगाया गया है, जिससे उनके द्वारा 85 घरों को प्रतिदिन दो घंटा गैस उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को गौ सेवा से जोड़ने के लिये गौ-मूत्र, गोबर, दुग्ध उत्पादों की प्रोसेसिंग, आधुनिक तकनीक का उपयोग कर इसे आय का कारगर साधन बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में केवल श्रीकृष्ण गौश...

आम जनता भाजपा- काँग्रेस की नीतियों से त्रस्त

Image
 देहरादून--आम आदमी पार्टी महानगर देहरादून द्वारा आगामी नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत पटेल रोड स्थित जिला प्रदेश कार्यालय पर एक "सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम" का आयोजन हुआ जिसमें देहरादून के विभिन्न क्षेत्रो से आऐ युवाओं ने विधिवत रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.विदित हो कि आम आदमी पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनावों में उतरने की घोषणा के साथ ही राज्य व नगर में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों व सरगर्मियाें में तेजी आ गयी है. स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुये पार्टी द्वारा सघन "निशुल्क सदस्यता अभियान" चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्थान-स्थान पर कैनोपी लगाकर व एलईडी टीवी के माध्यम से पार्टी की नीतियों व विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है."सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम" के अवसर पर बोलते हुए महानगरअध्यक्ष विशाल चौथरी  ने कहा कि उत्तराखण्ड की आम जनता भाजपा- काँग्रेस की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है. उत्तराखण्ड गठन के 17 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात भी आज तक राज्य की जनता मूलभूत आवश्कता...