उ0 प्र0 के हिस्से को राज्य में मिलाने का विरोध
देहरादून --उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की वरिष्ठ नेताओं की बैठक दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट की अध्यक्षता में बीजापुर अतिथि गृह देहरादून में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य मुद्दा प्रदेश की स्थायी गैरसैंण, स्थानीय निकाय चुनाव,एवम संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान पर चर्चा एवम रणनीति बनी।बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 फरवरी को उत्तराखंड क्रान्ति दल का वरिष्ठ नेताओं का एक शिष्टमंडल राज्यपाल को मिलेगा जिसमे ज्ञापन के माध्यम से उत्तराखंड राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैण वित्तीय सत्र में घोषित किया जाय व् अब उत्तराखंड राज्य की सीमा से छेड़छाड़ न किया जाय
जिसमे उ0 प्र0 के हिस्से को राज्य में मिलाने का विरोध किया जाना ज्ञापन के माध्यम से दिया जाना है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गैरसैंण में होने वाले उत्तराखंड सरकार का वित्तिय सत्र 20 मार्च को सरकार का घेराव किया जाना है इसलिए यूकेडी राज्य भर सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण 20 मार्च को गैरसैंण कूच करेगा। निकाय चुनाव के लिए प्रत्येक जनपद से संचालन समितियो का गठन स्थानीय स्तर पर बनाया जाना है।जो प्रत्याशियों के चयन व चुनाव संचालन करेगा ।बैठक में सर्व श्री काशी सिंह ऐरी,बी डी रतूड़ी,डॉ शक्ति शैल,प्रताप शाही,बहादुर रावत,सुनील ध्यानी,डी के पाल,आनन्द सिलमाना,पंकज व्यास,लताफत हुसैन,दीपक गैरोला,सरिता पुरोहित,देवेंद्र चमोली,हरीश पाठक,किशन रावत,जे पी शाहसुरेंद्र बुटोला आदि उपस्थित थे।
जिसमे उ0 प्र0 के हिस्से को राज्य में मिलाने का विरोध किया जाना ज्ञापन के माध्यम से दिया जाना है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गैरसैंण में होने वाले उत्तराखंड सरकार का वित्तिय सत्र 20 मार्च को सरकार का घेराव किया जाना है इसलिए यूकेडी राज्य भर सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण 20 मार्च को गैरसैंण कूच करेगा। निकाय चुनाव के लिए प्रत्येक जनपद से संचालन समितियो का गठन स्थानीय स्तर पर बनाया जाना है।जो प्रत्याशियों के चयन व चुनाव संचालन करेगा ।बैठक में सर्व श्री काशी सिंह ऐरी,बी डी रतूड़ी,डॉ शक्ति शैल,प्रताप शाही,बहादुर रावत,सुनील ध्यानी,डी के पाल,आनन्द सिलमाना,पंकज व्यास,लताफत हुसैन,दीपक गैरोला,सरिता पुरोहित,देवेंद्र चमोली,हरीश पाठक,किशन रावत,जे पी शाहसुरेंद्र बुटोला आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment