विधायक शाह के उपचार में कोई कोताही नहीं हो--मुख्यमंत्री

देहरादून - जौलीग्रांट अस्पताल में उपचाराधीन थराली विधानसभा के विधायक मदन लाल शाह का हाल जानने के लिए प्रातः  प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ,उच्च शिक्षा
 मंत्री डॉ धन सिंह रावत ,विधायक महेंद्र भट्ट हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुंचे । विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा है कि विधायक मदन लाल शाह के उपचार में कोई कोताही ना बरती जाए।विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने थराली के विधायक
 मदन लाल शाह को उचित उपचार के लिए कहीं अन्यत्र शिफ्ट करने की जरूरत पड़ी तो करा जायेगा उन्होंने  शाह के परिजनों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि शाह के इलाज के लिये हर सम्भव सहायता की जायेगी। मुख्यमंत्री ने विधायक  शाह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार