आंदोलनकारी नंदन रावत को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की

देहरादून- कोटद्वार निवासी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी तथा यूकेडी के राज्य आंदोलनकारी प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय नंदन सिंह रावत का सोमवार कोअपने निवास स्थान कोडिया( पौड़ी गढ़वाल ) देहांत हो गया।वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में उनके देहांत की खबर पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। यूकेडी के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान गैरसैंण में विधानसभा घेराव कार्यक्रम की तैयारियां हेतु कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा रही थी।तभी अचानक नंदन सिंह रावत के देहांत की खबर आने से माहौल गमगीन हो गया। बैठक को तत्काल रद्द करते हुए शोक सभा में तब्दील कर दिया गया।सभी मौजूद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय नंदन सिंह रावत  को दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करी। कल हरिद्वार में उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी जाएगी।उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष  दिवाकर भट्ट ने प्रदेश सरकार के ऊपर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्वर्गीय  नंदन सिंह रावत एवं बाबा बमराड़ा की मौत से राज्य आंदोलनकारियों को यह एहसास हो जाना चाहिए कि सरकार राज्य आंदोलनकारियों
 के प्रति कतई भी गंभीर नहीं है।जिस प्रकार बाबा बमराड़ा और नंदन सिंह रावत  के इलाज में कोताही बरती गई है।उससे साफ पता चलता है कि सरकार राज्य आंदोलनकारियों के प्रति संवेदनशील नहीं है। जो सरकार राज्य आंदोलनकारियों के प्रति गंभीर ना हो वह प्रदेश के लिए हितैषी नहीं हो सकती।श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट के साथ दल के संरक्षक बीडी रतूड़ी ,त्रिवेंद्र सिंह पवार, महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री ,केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, केंद्रीय महामंत्री जयदीप भट्ट,  पी डी कोठियाल, यशवंत सिंह रावत,दरमियान सिंह रावत, समीर मुखर्जी ,रामेश्वरी चौहान,  शांति तड़ियाल, अर्जुन सिंह रावत, सुरेंद्र बुटोला, सुनील ध्यानी, विमल रौतेला ,दीपक गैरोला, दीपक गौनियाल, विजेंद्र सिंह रावत ,गौरव कुमार, ललित कुमार आदि शामिल थे।
            

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार