उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह

देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने परेड ग्राउन्ड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पहली बार आयोजित होली मिलन कार्यक्रम तथा प्रेस क्लब की रजत जयन्ती के अवसर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि होली के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। कामना है कि यह होली सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां,
आशाएं व प्यार लेकर आये तथा लोगो के बीच भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करे। प्रेस क्लब अच्छा काम कर रहा है। इस अवसर पर उत्तराचंल प्रेस क्लब द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोकगायक  नरेन्द्र सिंह नेगी ने होली पर एक लोक गीत की प्रस्तुति दी। विधायक  खजानदास व समस्त पत्रकारगण इस अवसर पर मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार