भारतीय मजदूर संघ का जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन

देहरादून--एन0एच0एम0 संविदा कर्मचारी संगठन ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री को भेजा मांगपत्र ज्ञापन में समान कार्य-समान वेतन, यू हेल्थ कार्ड तथा ई0पी0एफ0 लागू करने की मांग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उत्तराखण्ड ने जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून के माध्यम से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। भारतीय मजदूर संघ उत्तराखण्ड के सहयोग से यह ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से संगठन द्वारा कर्मचारियों की निम्न मांगों पर विचार करने हेतु आग्रह किया गया-एन0एच0एम0 में कार्यरत समस्त कर्मियों को माननयी सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार समान कार्य, समान वेतन तथा न्यूनतम वेतन नीति का लाभ दिया जाए।एन0एच0एम0 में कार्यरत समस्त कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा/यू हेल्थ कार्ड/चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ दिया जाए।एन0एच0एम0 में कार्यरत समस्त कर्मियों की सेवा नियमावली/एच0आर0
पाॅलिसी बनाई जाए, जो पिछले 13 वर्षों से नहीं बनाई गई है।एन0एच0एम0 कर्मियों के नियमितीकरण हेतु स्पष्ट नीति तैयार की जाए।15000 रुपए प्रतिमाह से अधिक मानदेय वाले कर्मचारियों को भी ई0पी0एफ0 का लाभ दिया जाए।एन0एच0एम0 कर्मियों की संविदा नवीनीकरण अवधि 11 माह से बढ़ाकर कम से कम 3 वर्ष की जाए।आशा फैसिलिटेटरों को प्रतिमाह 20 दिन के भ्रमण भत्ते के स्थान पर प्रतिमाह नियत मानदेय तय किया जाए।आशा कार्यक्रम में जिला समन्वयक, ब्लाॅक समन्वयक, जिला डाटा सहायक, आशा फैसिलिटेटर को कम्युनिटी प्रोसेस गाइडलाइन 2013-14 के अनुसार बढ़ा हुआ मानदेय वर्ष 2018
तक एरियर सहित निर्गत किया जाए .बी0पी0एम0यू0 में कार्यरत डाटा एंट्री आॅपरेटरों का वर्ष 2017-18 में स्वीकृत मानदेय 12000 रुपए अवलिंब निर्गत किया जाए। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सी0एल0 बिजल्वाण, एन0एच0एम0 संगठन के मीडिया प्रभारी पूजन नेगी, अजय बिष्ट, बी0एम0एस0 के जिला मंत्री पंकज शर्मा, आशा फैसिलिटेटर प्रदेश संयोजक रेनू नेगी, दिनेश पांडे, दिगबीर बिष्ट, अनुराग उनियाल देवेंद्र पंवार, नजमा सैफी, खुशबू तिवारी, रूपा नौटियाल, दीपक सहल, डाॅ. पियूष, अनूप चैहान, अनुराग उनियाल, विनीत पांथरी, अखिलेश डबराल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार