सस्ते एलईडी बल्ब अब डाकघरों में भी मिलेंगे

देहरादून - प्रधानमंत्री की हर घर को किफायती बिजली पहुंचे की सोच एवं मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार के दिशा निर्देशन में उत्तराखण्ड सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश भर में एनर्जी ऐफिसिएन्सी सर्विसेज लि0 भारत सरकार का उपक्रम के द्वारा प्रदेश भर में सस्ती दरों पर विद्युत ट्यूबलाईट बल्ब एवं पंखों का वितरण किया जा रहा है। इस विषय पर सचिव ऊर्जा राधिका झा द्वारा सचिवालय स्थित अपने कक्ष में उरेडा के अधिकारियेां के साथ समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक के दौरान उरेडा द्वारा यह अवगत कराया गया कि राज्य के 67 डाकघरों पर 09 वाॅट के एलईडी बल्बों की बिक्री की जा रही है तथा उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण(उरेडा) के 13 जिला परियोजना कार्यालयों में भी 09 वाॅट एलईडी बल्ब 20 वाॅट ट्यूब लाईट, तथा 5स्टार रेटेंड ऊर्जा दक्ष पंखे
उपलब्ध हैं। राज्य में पेट्रोल पम्पों के माध्यम से भी ऊर्जा उपकरणों के वितरण की शुरूआत कर दी गयी है तथा वर्तमान में 22 पेट्रोल पम्प पर यह उपकरण उपलब्ध हैं। 40 देवभूमि जनसेवा केन्द्रों सीएससी (काॅमन सर्विस सेन्टर) से 09 वाॅट एलईडी बल्बों का वितरण किया जा रहा है।केन्द्र सरकार की ‘‘उजाला’’ योजना के अन्र्तगत वितरित किए जा रहे उपकरणों की कीमत बाजार में उपलब्ध उपकरणों की कीमत से काफी कम है। 09 वाॅट एलईडी बल्ब की कीमत बाजार में 120 से 180 रू0 तक है वहीं इस योजना के अन्र्तगत बेहतर गुणवत्ता के 09 वाॅट एलईडी बल्ब रू0 70/ की दर से उपलब्ध हैं, 20 वाॅट एलईडी ट्यूब लाईट की बाजार में कीमत 350 से 450 रू0 तक हैं वह इस योजना के अन्र्तगत 220/रू0 की दर से उपलब्ध है। ऊर्जा दक्ष 5 स्टार रेटेड पंखों की बाजार कीमत 1800 से 2200 के सापेक्ष इस योजना के अन्र्तगत बेहतर गुणवत्ता के पंखें रू0 1110/ की दर से उपलब्ध हैं। उपभोक्ताओं की सुविधा एवं जानकारी के लिए एनर्जी एफीसिएन्सी सर्विस लि0 द्वारा टोल फ्री नं0-18001803580 उपलब्ध है। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार