अब मिलेगा छात्रों को गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन
देहरादून -प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में हंस फाउण्डेशन, अक्षय पात्र और सरकार के बीच मिड-डे मिल के सम्बन्ध में हुए एम0ओ0यू0 की जानकारी दी। उन्होंने कहा इस अनुबन्ध से छात्रों को गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन मिलेगा। देहरादून, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार ने 9 किचन के लिए लगभग 70 करोड़ रूपये का अंशदान हंस फाउण्डेशन करेगा। गढ़वाल के बाद शीघ्र कुमायूॅ में भी दूसरे किचन का शिलान्यास किया जायेगा। इस योजना से सरकार पर बजट का भार कम होगा।केन्द्र सरकार द्वारा 6 रूपये प्राप्त होने
वाले बजट पौष्टिक भोजन देने के लिए अपर्याप्त था। हंस फाउण्डेशन द्वारा 4 रूपये अतिरिक्त अंशदान के बाद कुल 10 रूपये में गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन छात्रों को उपलब्ध होगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा स्कूलों ने गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर बल दिया जायेगा। जल्द ही फीस एक्ट लाया जायेगा। अभी तक एन0सी0आर0टी0 पाठ्य-पुस्तक के रूप में मुद्रित की जा चुकी है। 60 प्रतिशत तक पुस्तकें बाजार में सप्लाई हो चुकी है। इस अवसर पर सचिव भूपेन्द्र कौर औलख, महानिदेशक शिक्षा कै0 आलोक शेखर तिवारी इत्यादि मौजूद थे।
वाले बजट पौष्टिक भोजन देने के लिए अपर्याप्त था। हंस फाउण्डेशन द्वारा 4 रूपये अतिरिक्त अंशदान के बाद कुल 10 रूपये में गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन छात्रों को उपलब्ध होगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा स्कूलों ने गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर बल दिया जायेगा। जल्द ही फीस एक्ट लाया जायेगा। अभी तक एन0सी0आर0टी0 पाठ्य-पुस्तक के रूप में मुद्रित की जा चुकी है। 60 प्रतिशत तक पुस्तकें बाजार में सप्लाई हो चुकी है। इस अवसर पर सचिव भूपेन्द्र कौर औलख, महानिदेशक शिक्षा कै0 आलोक शेखर तिवारी इत्यादि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment