जिलाधिकारी ने मानसिक चिकित्सालय में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश
देहरादून- जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा सेलाकुई अवस्थित राजकीय मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर वहां रह रहे मानसिक रोगियों के बारे में जानकारी लेते हुए उनके लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुए वहां मानसिक रोगियों के लिए दी जाने वाली दवाईयों की स्टाक पंजिका का भी निरीक्षण किया तथा दवाईयों की उपलब्धता तथा क्रय किये जाने वाली दवाईयों के सम्बन्ध में भी जानकारी चाही गयी। जिलाधिकारी द्वारा मानसिक रोगी महिला पुरूष वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्हे उपलब्ध कराये जा रहे भोजन के बारे में विस्तार से जानकारी चाही गयी तथा चिकित्सालय के रसाई-घर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची । उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों केा निर्देश दिये हैं कि जो रोगी चिकत्सालय में उपचारार्थ हें उनका विशेष ख्याल रखते हुए समय-2 पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाईयां उपलब्ध की जायें, ताकि वह ठीक हो सके। उन्होने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के उपर चिकित्सालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसमें दीमागी हालत से कमजोर जिनकी मनोदशा ठीक नही है उनको ठीक करने
में एक बड़ा मानव धर्म का कार्य कर रहें है। जिलाधिकारी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य चिकत्सालय में उपचार कर रहे रोगियों के बारे में भी जानकारी चाही गयी, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ कुमार खगेन्द्र ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि चिकत्सालय में कुल 30 वार्ड हैं जिसमें 15 महिला तथा 15 पुरूष वार्ड है। पुरूष वार्ड में वर्तमान समय में 11 रोगियों का उपचार चल रहा है तथा महिला वार्ड में 13 महिलाओं का उपचार किया जा रहा है। उन्होने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कुछ रोगी ठीक हो गये हैं तथा उनसे लेने कोई नही आ रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि जो महिला रोगी ठीक हो रहे है तथा उनको कोई घर से लेने नही आ रहे हैं ऐसे रोगियों को नारी निकेतन में शिफ्ट करने को कहा। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये तथा रोगियों के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराने के लिए सोलर हीटर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये तथा पीने के पानी के लिए भी हेंडपम्प लगाने के भी निर्देश दिये तथा परिसर के आगे खाली स्थान के डिमार्केशन के निर्देश उप जिलाधिकारी विकास नगर को दिये। बैठक में सांसद प्रतिनिधि खेमचन्द गुप्ता, उप जिलाधिकारी विकासनगर जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ रोग विशेषज्ञ डाॅ जे.एस बिष्ट, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ अभिषेक गुप्ता, वरिष्ठ फार्मेशिष्ट सी.ए भट्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रजनी जयदीप सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं स्टाफ नर्स मौजूद थे।
में एक बड़ा मानव धर्म का कार्य कर रहें है। जिलाधिकारी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य चिकत्सालय में उपचार कर रहे रोगियों के बारे में भी जानकारी चाही गयी, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ कुमार खगेन्द्र ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि चिकत्सालय में कुल 30 वार्ड हैं जिसमें 15 महिला तथा 15 पुरूष वार्ड है। पुरूष वार्ड में वर्तमान समय में 11 रोगियों का उपचार चल रहा है तथा महिला वार्ड में 13 महिलाओं का उपचार किया जा रहा है। उन्होने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कुछ रोगी ठीक हो गये हैं तथा उनसे लेने कोई नही आ रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि जो महिला रोगी ठीक हो रहे है तथा उनको कोई घर से लेने नही आ रहे हैं ऐसे रोगियों को नारी निकेतन में शिफ्ट करने को कहा। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये तथा रोगियों के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराने के लिए सोलर हीटर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये तथा पीने के पानी के लिए भी हेंडपम्प लगाने के भी निर्देश दिये तथा परिसर के आगे खाली स्थान के डिमार्केशन के निर्देश उप जिलाधिकारी विकास नगर को दिये। बैठक में सांसद प्रतिनिधि खेमचन्द गुप्ता, उप जिलाधिकारी विकासनगर जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ रोग विशेषज्ञ डाॅ जे.एस बिष्ट, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ अभिषेक गुप्ता, वरिष्ठ फार्मेशिष्ट सी.ए भट्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रजनी जयदीप सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं स्टाफ नर्स मौजूद थे।
Comments
Post a Comment