कांग्रेसजनों ने संत रविदास के चित्र पर माल्यर्पण किया

देहरादून-- संत रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेसजनों ने  रविदास के चित्र पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया।प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने कहा कि भारत के कई संतों ने समाज में भाईचारा बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है, ऐसे संतों में संत रविदास का नाम अग्रगण्य है। समाज में फैली बुराईयों को दूर करने के प्रति अग्रसर रहे हैं। उन्होंने अपनी अनेक रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी लोकवाणी अद्भुत थी जिसका मानव धर्म और समाज पर अमिट प्रभाव पड़ता है।
समाज में फैली छुआ-छूत, ऊंच-नीच दूर करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बचपन से ही रविदास जी का झुकाव संत प्रवृत्ति की ओर था। उनकी दी हुई पंक्तियां ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ ’ मनुश्य को बहुत कुछ सीखने का अवसर प्रदान करती है। इस अवसर पर प्रदेश उपाघ्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, सूर्यकान्त धस्माना, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी,  कै0 बलवीर सिंह रावत, मनीष नागपाल, जिलाध्यक्ष पौड़ी कामेष्वर राणा, दीप बोहरा, सुधीर सुनेहरा, मोहन काला, पंकज मेसोन, हरविन्दर सिंह रतन,  कमलेष रमन,चन्द्रकला नेगी, सावित्री थापा, विजय पाल रावत, टीका राम पाण्डेय,  अमित कुमार, अनुराधा, उद्यिमा टोलिया, मो0 फैजल आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार