मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान ठेकेदारों और पुलिस में हुई धक्का-मुक्की

देहरादून -उत्तराखण्ड राजकीय ठेकेदार महासंघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलनरत ठेकेदारों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने पत्र लिखकर आन्दोलनरत ठेकेदार महासंघ को कांग्रेस पार्टी का समर्थन दिया है। कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने परेड़ ग्राउण्ड स्थित धरना स्थल पर जाकर ठेकेदार महासंघ को समर्थन पत्र सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने धरना स्थल पर कांग्रेस पार्टी का समर्थन पढ़ा। समर्थन पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश उपाघ्यक्ष जोत सिंह  बिष्ट, सूर्यकान्त धस्माना, विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक राजकुमार, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, महामंत्री
राजेन्द्र भण्डारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रभुलाल बहुगुणा, पूर्व सैनिक के कै0 बलवीर सिंह रावत।ओम गोपाल रावत दिनेश धनै सभी ने आंदोलित ठेकेदारों को संबोधित किया ,उसके बाद ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री आवास की ओर परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच किया।कूच कर रहे ठेकेदारों को पुलिस के द्वारा कनक चौक पर रुकने की व्यवस्था की गई थी मगर ठेकेदारों ने  बैरिकेटिंग हटाकर कांग्रेस भवन की तरफ कूच कर लिया वहां पर यातायात तो बाधित हुआ ही साथ ही जाम की स्थिति भी पैदा हो गई इस पर सी ओ ने ठेकेदारों को आगे जाने से रोकने का प्रयास किया जिससे ठेकेदार और पुलिस के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार