मुख्यमंत्री ने दुर्लभ फोटो कलेण्डर अनविल उत्तरकाशी का विमोचन किया
उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आईटीबीपी परिसर मातली में जवानों को गणतंत्र दिवस के मौके पर मिष्ठान वितरित कर उत्साह वर्धन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी डा.आशीष चैहान के नवीन पहल पर तैयार किये गये जनपद के दुर्लभ फोटो के कलेण्डर अनविल उत्तरकाशी वर्ष 2018 को विमोचन किया। नेलांग जादूग से विस्तापित लोगों की समस्या पर उन्होने गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत को पूरा प्रकरण प्रेषित करने को कहा जल्द ही इसका हल निकालने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर यमुनोत्री विधायक केदार सिह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सचिव नितेश झा, महानिदेशक आईटीबीपी एचएस गौराया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम डोभाल, जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, नगर पालिका अध्यक्ष जयेन्द्र राणा पुलिस अधीक्षक ददन पाल, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, डीआईजी आईटीबीपी संजीव रैना, कमाण्डिग आॅफिसर डी.पी.एस.रावत एवं आईटीबीपी के अन्य जवान उपस्थित थे।
इस अवसर पर यमुनोत्री विधायक केदार सिह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सचिव नितेश झा, महानिदेशक आईटीबीपी एचएस गौराया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम डोभाल, जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, नगर पालिका अध्यक्ष जयेन्द्र राणा पुलिस अधीक्षक ददन पाल, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, डीआईजी आईटीबीपी संजीव रैना, कमाण्डिग आॅफिसर डी.पी.एस.रावत एवं आईटीबीपी के अन्य जवान उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment