प्रधान ज्योति ने प्रदेश अध्यक्ष को आजीवन सहयोग निधि का चैक सौंपा
देहरादून - हाथीबड़कला नयागांव में आयोजित विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भाजपा में शुचिता के लिए आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मसूरी विधानसभा क्षेत्रार्न्तगत हुऐ 44.54 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया और ग्राम प्रधान ज्योति कोटिया ने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को आजीवन सहयोग निधि के लिए 1.96 लाख के चैक सौंपे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि चुनाव के समय अपनी जाति और धर्म बदलने वाले लोग आज थापली से थापा हो गये हैं। उन्होनें जाति धर्म के नाम पर राजनीति करने वालो को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को जनता कभी भी अपना प्रतिनिघि नहीं चुनती, क्यों कि जनता को यह बहुत अच्छी तरह से पता होता है कि ऐसे लोग राजनीति में जनता की
सेवा के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थो को पूरा करने के लिए आते हैं। उन्होनें 31 जनवरी को टपकेश्वर में होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थित होने का आग्रह किया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुचिता को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी के साथ आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम के माध्यम से जन-जन तक पहुॅचा जा रहा है। उन्होनें आगामी चुनावों के लिए तैयारी करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि प्रत्येक व्यक्ति या कार्यकर्ता मात्र 10 व्यक्तियों के साथ बात करें और अधिक से अधिक जनसम्पर्क करें ताकि आगामी चुनावों में भाजपा को बहुमत के साथ जीत हासिल हो। उन्होनें सैंधमारी करने वाले लोगों से भी सावधान होने की बात कार्यकर्ताओं से की। इसके अतिरिक्त नयागांव में यातायात सुविधा उपलब्ध कराये जाने पर कहा कि यदि न्यायालय से आदेश हो जाए तो आरटीए की अगली बैठक में यातायात की व्यवस्था कर ली जाऐगी। उन्होनें पेयजल व्यवस्था को भी अतिशीघ्र सुदृढ़ करने की बात भी की। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहाकि भाजपा में पहले राष्ट्र, फिर पार्टी और अंत में स्वयं के हित को देखा जाता है जबकि अन्य दलों में यह बिल्कुल उल्टा है। उन्होनें कुमॉऊनी भाषा की लोकोक्ति-‘‘पितवे की नथुली में ऐतु गुमान, सुनै की हुछी तो तू हुनी असमान‘‘ (पीतल की नथ पहनकर ही इतना गुमान है यदि सोने की होती तो तू आसमान में होती) के माध्यम से कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, भाजपा मण्डल महामंत्री दीपक पुण्डीर, खेमबहादुर थापा, गोरखा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक टीडी भूटिया, जिला मंत्री सुन्दर सिंह कोठाल, ग्राम प्रधान राकेश शर्मा, दरबान सिंह बिष्ट, निर्मला थापा, राजीव गुरुंग, सिकन्दर सिंह, अनुराग सिंह, ईशांत क्षेत्री, ममत गुरुंग, राहुल रावत, शीतल थापा, मनीष गोनियाल, हिमांशु थपलियाल, सौरभ भट्ट, मुकुन्द गौतम, बीडीसी महेन्द्र सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।
सेवा के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थो को पूरा करने के लिए आते हैं। उन्होनें 31 जनवरी को टपकेश्वर में होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थित होने का आग्रह किया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुचिता को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी के साथ आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम के माध्यम से जन-जन तक पहुॅचा जा रहा है। उन्होनें आगामी चुनावों के लिए तैयारी करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि प्रत्येक व्यक्ति या कार्यकर्ता मात्र 10 व्यक्तियों के साथ बात करें और अधिक से अधिक जनसम्पर्क करें ताकि आगामी चुनावों में भाजपा को बहुमत के साथ जीत हासिल हो। उन्होनें सैंधमारी करने वाले लोगों से भी सावधान होने की बात कार्यकर्ताओं से की। इसके अतिरिक्त नयागांव में यातायात सुविधा उपलब्ध कराये जाने पर कहा कि यदि न्यायालय से आदेश हो जाए तो आरटीए की अगली बैठक में यातायात की व्यवस्था कर ली जाऐगी। उन्होनें पेयजल व्यवस्था को भी अतिशीघ्र सुदृढ़ करने की बात भी की। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहाकि भाजपा में पहले राष्ट्र, फिर पार्टी और अंत में स्वयं के हित को देखा जाता है जबकि अन्य दलों में यह बिल्कुल उल्टा है। उन्होनें कुमॉऊनी भाषा की लोकोक्ति-‘‘पितवे की नथुली में ऐतु गुमान, सुनै की हुछी तो तू हुनी असमान‘‘ (पीतल की नथ पहनकर ही इतना गुमान है यदि सोने की होती तो तू आसमान में होती) के माध्यम से कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, भाजपा मण्डल महामंत्री दीपक पुण्डीर, खेमबहादुर थापा, गोरखा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक टीडी भूटिया, जिला मंत्री सुन्दर सिंह कोठाल, ग्राम प्रधान राकेश शर्मा, दरबान सिंह बिष्ट, निर्मला थापा, राजीव गुरुंग, सिकन्दर सिंह, अनुराग सिंह, ईशांत क्षेत्री, ममत गुरुंग, राहुल रावत, शीतल थापा, मनीष गोनियाल, हिमांशु थपलियाल, सौरभ भट्ट, मुकुन्द गौतम, बीडीसी महेन्द्र सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment