मुख्यमंत्री ने हंस कल्चर सेंटर का भ्रमण किया

ऋषिकेश-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ढ़ालवाला ऋषिकेश स्थित हंस कल्चर सेंटर का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि हंस फाउण्डेशन स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को अच्छा सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता से जो वायदा किया था, उसे पूरा करने के लिए सरकार प्रयासरत है। समाज के कमजोर वर्ग को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए सरकार सभी 670 न्याय पंचायतों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित कर रही है।
न्याय पंचायतों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए जो योजनाएं बनाई जा रही है, उसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायतों में रेडिमेट गारमेंट के सिलाई एवं पैकिंग का कार्य शुरू करवा रहे हैं, दूरस्थ क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादों का वैल्यू एडिशन किया जायेगा। देहरादून के थानों एवं नैनीताल के कोटाबाग को रोजगारपरक प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र विकसित किये जा रहे है।इस अवसर पर हंस फाउण्डेशन के सतपाल नेगी,  प्रदीप राणा, जिलाधिकारी टिहरी  सोनिका, एसएसपी टिहरी  विमला गुंज्याल आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया