विधानसभा अध्यक्ष ने संजय झील का निरीक्षण किया

ऋषिकेश -  ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिद्वार रोड ऋषिकेश में ' संजय झील'  के सौंदर्यीकरण के लिए  उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल  डीएफओ देहरादून एवं उप जिलाधिकारी ऋषिकेश ने संयुक्त रुप से संजय झील का निरीक्षण किया । निरीक्षण किया के दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक
प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश में तीर्थाटन के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से  संजय झील को विकसित किया जाएगा ।अग्रवाल ने कहा कि संजय झील प्राकृतिक रूप से अत्यंत सुंदर हैऔर इस के सौंदर्यीकरण से स्थानीय लोगों को रोजगार,  बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए एक सुंदर रमणीक स्थान देखने को मिलेगा अग्रवाल ने कहा है कि शहर के बीच में इस प्रकार के स्थान को विकसित करने से तीर्थाटन  एवं
पर्यटन  को बढ़ावा मिलेगा साथ ही  अध्यात्म के साथ-साथ  पर्यटन भी इस स्थान का लुफ्त उठा सकेंगे ।
   अग्रवाल ने  डीएफओ देहरादून एवं उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को निर्देशित करते हुए कहा है कि  संजय झील के  सौंदर्यकरण की कार्य योजना तैयार कर  शीघ्र इस कार्य को धरातल पर किया जाए  । उन्होंने कहा  कि झील के चारों ओर आवागमन  एवं बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ फूल, पौधों का भी रोपण किया जाए ताकि यह स्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने।इस अवसर पर डीएफओ देहरादून राजेश कुमार धीमान,  उप जिलाधिकारी ऋषिकेश  हरि गिरि ,  नायब तहसीलदार के, डी जोशी एवं वन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार