जिलाधिकारी ने 24 जनवरी को 1 दिन का अवकाश घोषित किया

देहरादून- मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घण्टे भारी बारिस एवं पर्वतीय क्षेत्रों में  आलोवृष्टि की चेतावनी दी गयी है। वर्तमान में शीतलहर एवं वर्षा होने से ठंड का प्रकोप अधिक होने की सम्भावना को देखते हुए ठण्ड से बच्चों की सुरक्षा हेतु  जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने जनपद में संचालित कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी शासकीय गैर शासकीय समस्त शैक्षिक संस्थानों के साथ  ही आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 24 जनवरी 2018 को 1 दिन का अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला
 अधिकारी बाल विकास को जनपद में आदेशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिये है, तथा शिक्षा केन्द्रों पर सभी शिक्षक एवं स्टाप उपस्थित रहेगें। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन अवगत कराया है कि अर्ह युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत किये जाने एवं मतदाता सहभागिता को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से गत वर्ष की भांति इस वर्ष 25 जनवरी 2018 को आठवां राष्ट्रीयमतदाता दिवस  कार्यक्रम ।बबमेेपइसम म्समबजपवद (सुगम निर्वाचन) थीम पर आयोजित किया जा रहा है।उन्होने जनपद देहरादून के समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष से अपेक्षा की है कि वे 25 जनवरी 018 का 11 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त शासकीय विभागों/कार्यालयों/संस्थानों आदि में कार्यक्रम आयोजित करते हुए समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से भारत निवार्चन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ ग्रहण करने की अपेक्षा की है तथा अपने -2 परिवार के सभी सदस्यों (जिन्होने 01.01.2018 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर ली है) के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करवाने का अनुरोध किया है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार