दून बुक बैंक को उत्तराखंड के गवर्नर के के पाल ने सराहना की
देहरादून- बच्चों की शिक्षा में मददगार बनने के लिए राज्य शिक्षा विभाग के सहयोग से एक मॉल द्वारा चलाए गए कैंपेन दून बुक बैंक को उत्तराखंड के गवर्नर के के पाल ने सराहना की है और इस कैंपेन को अपना पूरा समर्थन दिया है | गवर्नर के के पाल ने एक लिखित सन्देश जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है |इससे पहले शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय के साथ साथ एडीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार, एस एस पी निवेदिता कुकरेती, मशहूर लेखिका जसकिरन चोपरा जैसे लोगों ने भी दून बुक बैंक आकर किताबें दान की और अपना समर्थन दिया |गौरतलब है कि एक मॉल और राज्य शिक्षा विभाग ने बीते दिनों दून बुक बैंक कैंपेन की शुरुआत की है, जिसके तहत शहर भर से साढ़े पांच लाख किताबें एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित
किया गया है | कैंपेन का शुभारम्भ स्वयं शिक्षा व खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने किया था और सभी लोगों से इसे सफल बनाने की अपील भी की |इसी श्रृंखला में राज्य के गवर्नर के के पाल ने भी कार्यालय से एक लिखित सन्देश जारी और इस कैंपेन की तारीफ़ की | सन्देश में गवर्नर के के पाल ने कहा कि, “बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने और सब पढ़े सब बढे का सपना साकार करने की दिशा में राज्य शिक्षा विभाग ने एक मॉल और इसके एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल की नयी और अनोखी सोच दून बुक बैंक में सहभागिता निभाने का फैसला लिया है | शिक्षा विभाग और एक मॉल इस कैंपेन के तहत 15 दिनों तक शहर भर से 5 लाख 50 हजार किताबें एकत्र करने का लक्ष्य पूरा करेंगे | यह बेहद सराहनीय प्रयास है |
किया गया है | कैंपेन का शुभारम्भ स्वयं शिक्षा व खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने किया था और सभी लोगों से इसे सफल बनाने की अपील भी की |इसी श्रृंखला में राज्य के गवर्नर के के पाल ने भी कार्यालय से एक लिखित सन्देश जारी और इस कैंपेन की तारीफ़ की | सन्देश में गवर्नर के के पाल ने कहा कि, “बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने और सब पढ़े सब बढे का सपना साकार करने की दिशा में राज्य शिक्षा विभाग ने एक मॉल और इसके एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल की नयी और अनोखी सोच दून बुक बैंक में सहभागिता निभाने का फैसला लिया है | शिक्षा विभाग और एक मॉल इस कैंपेन के तहत 15 दिनों तक शहर भर से 5 लाख 50 हजार किताबें एकत्र करने का लक्ष्य पूरा करेंगे | यह बेहद सराहनीय प्रयास है |
Comments
Post a Comment