शिवसेना द्वारा निःशुल्क माँ वैष्णों देवी की यात्रा के लिए 60 तीर्थ यात्रियों का दल हुआ रवाना
देहरादून। शिव सेना ने निःशुल्क वैष्णों देवी यात्रा के लिए 60 तीर्थयात्रियों को भेजा। डाटकाली मनोकामंना सिद्ध के महंत रमन प्रसाद गोस्वामी द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद शिव सेना उप जिला प्रमुख राज नेगी के नेतृत्व में 60 तीर्थयात्रियों के दल को निःशुल्क माँ वैष्णों देवी यात्रा के लिए रवाना किया गया।शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार व व्यापारी उमेश अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर माँ वैष्णों देवी की यात्रा के लिए बस को रवाना किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने यात्रा में जाने वाले सभी लोगों
को बधाई दी तथा मंगलमंय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर उमेश अग्रवाल व्यापारी ने भी वैष्णों देवी की यात्रा पर जाने वाले लोगों को बधाई दी।इस अवसर पर प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार सहित जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, महानगर प्रमुख आशीष सिंघल, वरिष्ठ नेता पंकज पायल, शिवम गोयल, मनोज बोहरा, विकास मल्होत्रा, मंजीत कुमार, नितिन कुमार, देवांश गौड़, हेमन्त शर्मा, अजय सहानी, ऋषभ ठाकुर, रवि ग्रोवर, रोहित बेदी, अभिषेक साहनी, संजीव मैथानी, शिवम, अमन आहूजा, मनोज सरीन आदि मौजूद रहे।
को बधाई दी तथा मंगलमंय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर उमेश अग्रवाल व्यापारी ने भी वैष्णों देवी की यात्रा पर जाने वाले लोगों को बधाई दी।इस अवसर पर प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार सहित जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, महानगर प्रमुख आशीष सिंघल, वरिष्ठ नेता पंकज पायल, शिवम गोयल, मनोज बोहरा, विकास मल्होत्रा, मंजीत कुमार, नितिन कुमार, देवांश गौड़, हेमन्त शर्मा, अजय सहानी, ऋषभ ठाकुर, रवि ग्रोवर, रोहित बेदी, अभिषेक साहनी, संजीव मैथानी, शिवम, अमन आहूजा, मनोज सरीन आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment