रविदास जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली गई
देहरादून-- रविदास जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली गई। बजरंग दल ने किया भव्य स्वागत जिसमे बजरंग दल महानगर की और से सहारनपुर चौक पर पुष्प वर्षा , पानी व मिष्ठान वितरण का भव्य आयोजित किया गया जिसका मूल उद्देश्य हिन्दू समाज मे समाजिक समरसता को बढाने हेतु समाजिक एकता को प्रगाढ़ करना है
बजरंग दल से महानगर सःयोजक गौरव ढिंगिया , उमेश चानना , हरीश कोहली ,विभाग सःयोजक विकास वर्मा , महानगर कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा मिडिया प्रभारी आशीष चौहान , शलेन्द्र चौहान , अशोक प्रजापति , डिंम्पी , गुज्जर , कार्तिक मित्तल, अरुण यादव , प्रदीप यादव सोनू गुप्ता संजीव बालियान व अन्य स्वागत समिति मे रहे
बजरंग दल से महानगर सःयोजक गौरव ढिंगिया , उमेश चानना , हरीश कोहली ,विभाग सःयोजक विकास वर्मा , महानगर कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा मिडिया प्रभारी आशीष चौहान , शलेन्द्र चौहान , अशोक प्रजापति , डिंम्पी , गुज्जर , कार्तिक मित्तल, अरुण यादव , प्रदीप यादव सोनू गुप्ता संजीव बालियान व अन्य स्वागत समिति मे रहे
Comments
Post a Comment