बलात्कार के आरोपी की गिरफ्तारी
विकासनगर– प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर के द्वारा पुलिस टीमें गठित कर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, नशे की रोकथाम एवं शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र में रवाना की गयी थी।
पुलिस टीम द्वारा थाना विकासनगर पर बलात्कार के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता को शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर हरिपुर ढकरानी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त नाम और पता कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र लक्ष्मी नारायण गुप्ता निवासी पार्वती भवन, नई बस्ती खड़खड़ी, जनपद हरिद्वार, उम्र लगभग 46 वर्ष।
वहीं क्लेमेनटाउन थाने ने सर्च अभियान चलाकर तीन वारंटी गिरफ्तार को वारन्टी जुमेखान पुत्र असलम निवासी बड़ा भारूवाला थाना क्लेमेंटटाउन देहरादून व रूक्या पत्नी जूमेखान को वाद स.- 588/18 धारा 323,506 भा द वी व अभियुक्त जाकिर हुसैन पुत्र सकूर अहमद निवासी ओगाल भट्टा, थाना क्लेक्लेमेनटउन को. वाद संख्या -73/14/ धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट में अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा थाना विकासनगर पर बलात्कार के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता को शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर हरिपुर ढकरानी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त नाम और पता कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र लक्ष्मी नारायण गुप्ता निवासी पार्वती भवन, नई बस्ती खड़खड़ी, जनपद हरिद्वार, उम्र लगभग 46 वर्ष।
वहीं क्लेमेनटाउन थाने ने सर्च अभियान चलाकर तीन वारंटी गिरफ्तार को वारन्टी जुमेखान पुत्र असलम निवासी बड़ा भारूवाला थाना क्लेमेंटटाउन देहरादून व रूक्या पत्नी जूमेखान को वाद स.- 588/18 धारा 323,506 भा द वी व अभियुक्त जाकिर हुसैन पुत्र सकूर अहमद निवासी ओगाल भट्टा, थाना क्लेक्लेमेनटउन को. वाद संख्या -73/14/ धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट में अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया ।
Comments
Post a Comment