घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग करते दो गिरफ्तार
देहरादून – जिला पूर्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर थाना पटेलनगर पुलिस के द्वारा देव ऋषि कॉलोनी ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों को रिफिलिंग कर गैस की चोरी करते हुए।
अभियुक्त वसीर आलम पुत्र सलीम खान निवासी 354 ग्राम छपार तहसील व जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी देव ऋषि एनक्लेव उम्र 35 वर्ष, वसीर की दुकान से तीन रिफलिंग उपकरण व भारत गैस 1 सिलेंडर ,02 इंडियन गैस सिलेंडर ,01 एच पी गैस सिलेंडर वं 02 छोटे सिलेंडर मय रिफलिंग उपकरण
और रियाज खान की दुकान से 2 इंडियन सिलेंडर 03 भारत गैस सिलेंडर व 02 छोटे सिलेंडर मय रिफलिंग उपकरण को छोटे-बड़े कुल 13 सिलेंडरों मैं रिफलिंग उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर धारा 3/ 7 ई0सी0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।
अभियुक्त वसीर आलम पुत्र सलीम खान निवासी 354 ग्राम छपार तहसील व जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी देव ऋषि एनक्लेव उम्र 35 वर्ष, वसीर की दुकान से तीन रिफलिंग उपकरण व भारत गैस 1 सिलेंडर ,02 इंडियन गैस सिलेंडर ,01 एच पी गैस सिलेंडर वं 02 छोटे सिलेंडर मय रिफलिंग उपकरण
और रियाज खान की दुकान से 2 इंडियन सिलेंडर 03 भारत गैस सिलेंडर व 02 छोटे सिलेंडर मय रिफलिंग उपकरण को छोटे-बड़े कुल 13 सिलेंडरों मैं रिफलिंग उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर धारा 3/ 7 ई0सी0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।
Comments
Post a Comment