स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

विकासनगर – देहरादून में नशे के प्रति बड़ी तस्करी को पुलिस हर दूसरे तीसरे दिन पकड़ रही हैं। लेकिन फिर भी नशे की कई प्रकार की खेप देहरादून में आए दिन मिल ही जाती हैं।विकासनगर की चौकी बाजार पुलिस ने एक नशा तस्कर को अजीत नगर गुरुद्वारे के पास से 50.50 gm मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया हैं। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 02 लाख 75 हजार ₹ हैं।पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त साजिद ने मादक पदार्थ स्मैक को बरेली उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों पर खरीद कर लाने तथा विकास नगर में मजदूरों व स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को छोटी- छोटी मात्रा में ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मात्रा में मुनाफा कमाने की बात बताई गई।
अभियुक्त साजिद पुत्र शहीद  निवासी ग्राम गुघरेकी कोतवाली देहात, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष द्वारा कुछ नशा तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है, जिस पर निकट भविष्य में प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। मादक पदार्थ स्मेक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना विकासनगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।







Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार