देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ महापंचायत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन दिया

नई दिल्ली– सरकार के द्वारा गठन किया गया देवस्थानम बोर्ड  के बाद से ही प्रदेश में चारधाम के पुजारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा हैं। और इसी कड़ी में देवभूमि तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर महापंचायत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया।
महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने यहां जारी बयान में कहा कि महापंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने जगत प्रकाश नड्डा को बताया कि राज्य सरकार ने  तीर्थ पुरोहितों एवं इन मंदिरों से जुड़े हक हकूक धारियों से कोई वार्ता नहीं की । उन्होंने बताया  कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को चार पेज का ज्ञापन दिया।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि वे इस संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे ।इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर जोशी से उनके दिल्ली स्थित आवास में मुलाकात कर देवस्थानम बोर्ड गठन के बारे में जानकारी दी। डा जोशी ने कहा कि वे इस बारे में जानकारी मालूम करेंगे।  प्रतिनिधि मंडल में महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी, डॉ बृजेश सती, संगठन मंत्री उमेश सती वह उपाध्यक्ष जगमोहन उनियाल शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार