रहिए सावधान इन साइबर क्रिमिनल से जो ठगी करने में है माहिर

देहरादून – आप भी रहिए सावधान अगर आपको फोन आता है कि आपने कोई इनाम जीता हैं। या गाड़ी जीती है तो रहिए सावधान इन साइबर क्रिमिनल से जो ठगी करने में है माहिर एस टी एफ ने ऐसे ही दो विदेशी साइबर क्रिमिनल को पकड़ा हैं। साईबर अपराधी धोखाधड़ी करने के लिए नित नये-नये तरीके अपना रहे हैं। ऐसे ही एक प्रकरण देहरादून में हुआ प्रदीप कुमार जयसवाल के साथ विदेश से उपहार में 1900 EURO भेजने के नाम पर विभिन्न टैक्स के नाम पर रूपये 01 करोड़ 12 लाख 64 हजार विभिन्न बैंक खातो में जमा कराकर धोखाधड़ी की गयी। ऐसे ही एक प्रकरण में शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी शिकायत पर थाना साईबर क्राईम पर 12-दिसम्बर 2019 को मु0अ0सं0  21/19 पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के सुपूर्द की गयी।पुलिस टीम द्वारा अभियोग की विवेचना में अभियुक्त द्वारा धोखाधड़ी के लिए प्रयोग किये गये मोबाईल नम्बर, बैंक खातो की जानकारी प्राप्त की गयी तथा बैंक खातो का विश्लेषण किया गया तो उन बैंक खातों से धनराशि दिल्ली के विभिन्न स्थानों से निकाली जानी पायी गयी।
सम्बन्धित बैंक खातो की सीसीटीवी प्राप्त की गयी तो उन फुटेज में नाईजीरियन एवं एक अन्य व्यक्ति एटीएम के माध्यम से धनराशि निकालता पाया गया एसटीएफ ने अभियुक्तों की तलाश प्रारम्भ की गयी व काफी प्रयास के बाद अभियुक्तों को नई दिल्ली विकासपुरी से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त मे से एक अभियुक्त नाईजीरियन मूल का हैं। तथा एक नार्थ ईस्ट राज्य से है ।अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग मोबाईल फोन के माध्यम से भारतवर्ष के विभिन्न राज्यो में लोगो से सम्पर्क करते है तथा उन्हे लॉटरी, बीमा, विदेश से उपहार भेजने आदि का लालच देकर उनसे टैक्स के नाम पर धनराशि विभिन्न खातो में मंगाते है। इसमे शामिल नार्थ ईस्ट के अभियुक्त द्वारा नाईजीरियन व्यक्ति को खाते उपलब्ध कराकर आम लोगो से धोखाधड़ी की जाती है।गिरफ्तार कियेगे अभियुक्त में VICTOR CHIDUBEM OMELU S/O LT. SYLVESTER OMELU,R/O 18, UDOJI ENUGU STATE NAIZIRIYA किरायेदार जसविन्द्रर सिंह निवासी O-33A, न्यू महावीर नगर थाना तिलक नगर जिला वेस्ट दिल्ली । उम्र- 36 वर्ष,AMANA THAIMEI S/O GAIDIM CHUNG, R/O MAHA KABUI  P.O. LANGJING  P.S. PATSOI Dist. SENAPATI, किरायेदार जसविन्द्रर सिंह निवासी O-33A, न्यू महावीर नगर थाना तिलक नगर जिला वेस्ट दिल्ली । उम्र- 32 वर्ष,इनसे हुई बरामदगीइस तरह से है
13 अदद मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनियों के)17 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंको के,10 पास बुक व 05 चैक बुक विभिन्न बैंक ,एक अदद POS मशीन,02 अदद नेट सेटर व 02 पैन ड्राईव, 01 वाईफाई, 15 सिम कार्ड विभिन्न कम्पनियों के,1 अदद लैपटॉप, 6000 रूपये नकद, 02 पास पोर्ट भिन्न-2 नाम एंव अलग-2 देशो के आदि।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य