मजबूत चुनाव प्रणाली और जागरूक मतदाता दोनों का होना आवश्यक-राज्यपाल

 देहरादून –राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर नए युवा मतदाताओं तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सफल सम्पादन में उत्कृष्ट योगदान करने वाले अधिकारियों/कार्मिकों एवं संस्थानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया । 
  राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व स्कूली बच्चों को मताधिकार प्रयोग की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 से संबंधित काॅफी टेबल बुक तथा वर्ष 2020 कलैण्डर का विमोचन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि जागरूक मतदाता धर्म, जाति, सम्प्रदाय, भाषा तथा अन्य किसी प्रलोभन से मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। देश की उन्नति व विकास के लिए सभी स्तरों पर ईमानदार, कर्मठ, कुशल एवं स्वच्छ छवि के जन-प्रतिनिधि चुने जाने आवश्यक है। इस कार्य की सफलता के लिए मजबूत चुनाव प्रणाली और जागरूक मतदाता दोनों का होना आवश्यक है। 
 राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि उत्तराखण्ड में शत-प्रतिशत मतदाताओं को पहचान पत्र दिया जा चुका है। राज्य में पुरूष वोटरों के सापेक्ष महिला वोटरों के अपेक्षाकृत कम प्रतिशत पर चिन्ता व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि महिला मतदाताओं को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिये। राज्यपाल ने कहा कि निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक युवाओं व छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम से जोड़ना होगा। राज्यपाल ने दिव्यांगों को निर्वाचन साक्षरता से जोड़ने के लिए विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल ने अगले वर्ष मतदाता दिवस कार्यक्रम को और बड़े स्तर पर आयोजित करने की अपेक्षा भी की। 
 राज्य निर्वाचन आयुक्त चन्द्रशेखर भट्ट ने कहा कि देश का प्रत्येक मतदाता मजबूत लोकतंत्र हेतु महत्वपूर्ण है। सशक्त लोकतंत्र हेतु देश में शत् प्रतिशत निर्वाचन साक्षरता बहुत जरूरी है। मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया की पूरी जानकारी होनी चाहिये। देश के प्रत्येक मतदाता को समय-समय पर मतदाता सूची को अपडेट करने में अपना पूर्ण सहयोग देना चाहिये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम निर्वाचन आयोग द्वारा ‘‘सशक्त लोकतंत्र हेतु निर्वाचन साक्षरता’’ निर्धारित की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचकों को निर्वाचक नामावली में दर्ज अपने नाम की पुष्टि, छूटे मतदाताओं के निर्वाचक नामावली में पंजीकरण, एक से अधिक बार पंजीकृत मतदाताओं/डुप्लीकेट एन्ट्री के विलोपन एवं दर्ज प्रविष्टियों में त्रुटि सुधार हेतु राष्ट्रीय स्तर पर मिशन मोड में माह सितम्बर-नवम्बर, 2019 तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का संचालन किया गया। 
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में सुगम निर्वाचन के तहत अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत राज्य के दिव्यांग मतदाताओं को विभिन्न सुविधाएं जैसे कि मतदेय स्थलों पर रैम्प, बिना बारी के मतदान कक्ष में प्रवेश की सुविधा, सुलभ पेयजल एवं शौचालय, ईवीएम में ब्रेल सुविधा, व्हील चेयर, दिव्यांग डोली, परिवहन सुविधा, मानवीय सहायता एवं ब्रेल लिपि में वोटर गाइड आदि सुलभ कराई गई। जिसके फलस्वरूप राज्य में कुल 43374 पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं के सापेक्ष 22889 (लगभग 50ः) दिव्यांग मतदाता लोकतंत्र के महोत्सव लोकसभा निर्वाचन-2019 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सफल हुए। मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से वार्ड/गांव/हैमलेट में चलाये गये EVM-VVPAT-Awareness कैम्पों विभिन्न  मीडिया /माध्यमों से संचालित किये गये जागरूकता कार्यक्रमों, गतिविधियों में SVEEP TEAM , सहयोगी राजकीय विभागों, स्वैच्छिक एवं सामाजिक संगठनों, मीडिया आदि स्टेक होल्डर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार