एसडीआरएफ की सतर्क निगाहें घायल का किया रेस्क्यू
श्रीनगर--एस डी आर एफ पोस्ट रतूड़ा से सात सदस्य मासिक सम्मेलन के लिए जोलीग्रांट आ रहे थे। मलेथा श्रीनगर पुल के करीब जवानों को करीब 30 मीटर गहरी खाई में एक दुर्घटना ग्रस्त स्कूटी नजर आई।घायल महिला की पहचान पूजा असवाल पत्नी आनंद सिंह ग्राम मुंडोली टिहरी गढ़वाल की हैं।
एस डी आर एफ इंचार्ज हेडकांस्टेबल भगत सिंह द्वारा आसपास देखा तो गदेरे में एक महिला जो अत्यंत घायल थी नजर आई टीम तत्काल ही वहां पहुंची एवमं महिला को जिसके हाथ एवमं पैर में चोटें लगी थी।
पूजा असवाल को तत्काल सड़क मार्ग में लाया गया, एवम स्वयं के वाहन से प्राथमिक चिकित्सालय श्रीनगर ले गए। महिला अपने मायके से मुंडोली आ रही थी ।
एस डी आर एफ इंचार्ज हेडकांस्टेबल भगत सिंह द्वारा आसपास देखा तो गदेरे में एक महिला जो अत्यंत घायल थी नजर आई टीम तत्काल ही वहां पहुंची एवमं महिला को जिसके हाथ एवमं पैर में चोटें लगी थी।
पूजा असवाल को तत्काल सड़क मार्ग में लाया गया, एवम स्वयं के वाहन से प्राथमिक चिकित्सालय श्रीनगर ले गए। महिला अपने मायके से मुंडोली आ रही थी ।
Comments
Post a Comment