नशीले कैप्सूल ,स्मैक,शराब की तस्करी में लिप्त युवा
देहरादून – देहरादून में लगातार बढ़ रहे नशे की बिक्री पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही हैं। और देखा जाए तो यह तस्कर 20 साल से 35 साल के बीच के युवा है जो तस्करी के धंधे में लिप्त हैं। अभी तक जितने भी अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है लगभग सभी इसी उम्र के बीच के हैं। तो वहीं प्रदेश में चेक पोस्टों में चेकिंग ठीक से नहीं होने के कारण से तस्कर आसानी से अपना सामान देहरादून में ले आते हैं। जनपद में नशे को जड़ से समाप्त करने व शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान में पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर सुबह-शाम लगातार चेकिंग अभियान व संभावित क्षेत्रों में दबिश देती हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने कबाड़ी बाजार ब्राह्मण वाला के पास से नितिन उर्फ नाटू पुत्र लॉरेंस ब्रह्मपुरी थाना पटेलनगर उम्र 23 वर्ष को चेकिंग के लिए रोका तो उसके पास एक कट्टे में 35 डिब्बे नशीले कैप्सूल कुल 7000 कैप्सूल जोकि दून मे प्रतिबंधित हैं।
जिसका मौके पर अभियुक्त के पास कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए इस अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया पूछताछ मै अभियुक्त द्वारा बताया कि मैं यह कैप्सूल उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सस्ते दामों पर खरीद कर देहरादून में लाकर बेचता हूँ। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।जनपद देहरादून के सहसपुर से शातिर तस्कर जिशान पुत्र अहसान निवासी ग्राम खुशहालपुर को गिरफ्तार किया जिसके पास से 05.56 ग्राम स्मैक (मार्फिन)जिसकी कीमत17,000/- रू0 (सत्रह हजार रू0) हैं।
विकासनगर के शराफत पुत्र फईम निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट उम्र 24 वर्ष से 31 gm मादक पदार्थ स्मैक व साइकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर नंबर UK16C-2689 स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹ 01 लाख 55 हजार ₹ हैं।तो रायवाला से
05 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गौरव देशवाल S/O धीरज कुमार R/O नम्बरदार फार्म, श्यामपुर ऋषिकेश को सेन्ट्रो कार वाहन सं0 DL-7CA-8995 सहित गिरफ्तार किया
उसके पास से 8PM SPECIAL INDIAN GRAIN WHISKY & ROYAL MONAL FINE WHISKY) गौरव देशवाल के विरुद्ध रायवाला थाने पर मु0अ0सं0 11/2020 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा आज सुबह नटराज चौक से रानीपोखरी जाने वाले रास्ते की ओर चेकिंग के लिए चालक को रोका तो कार में लगभग
1,44,000/-(एक लाख, चव्वालिस हजार रूपये) की 10(दस) पेटी अंग्रेजी शराब (480 पव्वे)(8 PM WHISKY)की तस्करी करते हुए दो अभियुक्त गगन बोहरा उम्र 31 वर्ष पुत्र महेशा बोहरा निवासी राजीव नगर धर्मपुर डांडा थाना नेहरू कॉलोनी ,गुलफाम उम्र 23 वर्ष पुत्र यामीन निवासी दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी को स्विफ्ट कार UK07-TB-6812 के साथ गिरफ्तार किया पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
जिसका मौके पर अभियुक्त के पास कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए इस अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया पूछताछ मै अभियुक्त द्वारा बताया कि मैं यह कैप्सूल उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सस्ते दामों पर खरीद कर देहरादून में लाकर बेचता हूँ। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।जनपद देहरादून के सहसपुर से शातिर तस्कर जिशान पुत्र अहसान निवासी ग्राम खुशहालपुर को गिरफ्तार किया जिसके पास से 05.56 ग्राम स्मैक (मार्फिन)जिसकी कीमत17,000/- रू0 (सत्रह हजार रू0) हैं।
विकासनगर के शराफत पुत्र फईम निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट उम्र 24 वर्ष से 31 gm मादक पदार्थ स्मैक व साइकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर नंबर UK16C-2689 स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹ 01 लाख 55 हजार ₹ हैं।तो रायवाला से
05 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गौरव देशवाल S/O धीरज कुमार R/O नम्बरदार फार्म, श्यामपुर ऋषिकेश को सेन्ट्रो कार वाहन सं0 DL-7CA-8995 सहित गिरफ्तार किया
उसके पास से 8PM SPECIAL INDIAN GRAIN WHISKY & ROYAL MONAL FINE WHISKY) गौरव देशवाल के विरुद्ध रायवाला थाने पर मु0अ0सं0 11/2020 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा आज सुबह नटराज चौक से रानीपोखरी जाने वाले रास्ते की ओर चेकिंग के लिए चालक को रोका तो कार में लगभग
1,44,000/-(एक लाख, चव्वालिस हजार रूपये) की 10(दस) पेटी अंग्रेजी शराब (480 पव्वे)(8 PM WHISKY)की तस्करी करते हुए दो अभियुक्त गगन बोहरा उम्र 31 वर्ष पुत्र महेशा बोहरा निवासी राजीव नगर धर्मपुर डांडा थाना नेहरू कॉलोनी ,गुलफाम उम्र 23 वर्ष पुत्र यामीन निवासी दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी को स्विफ्ट कार UK07-TB-6812 के साथ गिरफ्तार किया पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Comments
Post a Comment