स्कॉर्पियो खाई में गिरी दो घायल
देहरादून–एसडीआरएफ पोस्ट चकराता को थाना चकराता से सूचना प्राप्त हुई कि कि कोरबा मैं एक वाहन गिरने की सूचना हैं। इस सूचना पर एसडीआरएफ सब इंस्पेक्टर राजेश जोशी तत्काल ही टीम सहित मोके को रवाना हुए ।
घटना स्थल में एक स्कॉर्पियो वाहन UK07 W 3314 खाई में दुर्घटना ग्रस्त हुई जिसमें 2 सवार अफजाल हुसैन पुत्र इरशाद अहमद उम्र 36 वर्ष हरबर्टपुर, गुलनाज w/ oअफजाल हुसैन उम्र 32,जिसमे एक पुरुष और एक महिला यात्री सवार थे पुरुष में सामान्य एवम महिला में गम्भीर चोटें लगी थी ,
एस डी आर एफ घायलों को सकुशल सड़क मार्ग में लाया गया एवम 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल भेजा गया, एस डी आर एफ टीम के द्वारा सम्भावित क्षेत्र में अतरिक्त सर्चिंग भी की गई ,किसी अन्य सवार के कोई संकेत प्राप्त न होने पर सर्चिंग समाप्त की गई ।
घटना स्थल में एक स्कॉर्पियो वाहन UK07 W 3314 खाई में दुर्घटना ग्रस्त हुई जिसमें 2 सवार अफजाल हुसैन पुत्र इरशाद अहमद उम्र 36 वर्ष हरबर्टपुर, गुलनाज w/ oअफजाल हुसैन उम्र 32,जिसमे एक पुरुष और एक महिला यात्री सवार थे पुरुष में सामान्य एवम महिला में गम्भीर चोटें लगी थी ,
एस डी आर एफ घायलों को सकुशल सड़क मार्ग में लाया गया एवम 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल भेजा गया, एस डी आर एफ टीम के द्वारा सम्भावित क्षेत्र में अतरिक्त सर्चिंग भी की गई ,किसी अन्य सवार के कोई संकेत प्राप्त न होने पर सर्चिंग समाप्त की गई ।
Comments
Post a Comment