दून में हर दूसरे दिन स्मैक तस्कर गिरफ्तार

 विकासनगर – देहरादून में हर दूसरे दिन स्मैक तस्करों की धरपकड़ पुलिस कर रही है लेकिन हर दूसरे दिन पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। स्मैक तस्कर आखिर किधर से आ रहे हैं। क्या यह पुलिस की विफलता नहीं हैं। कुकुरमुत्ता की तरह से उग रहे तस्करों पर पुलिस की नकेल नहीं कस रही हैं। जबकि शनिवार को पुलिस ने विकासनगर 50.50gm स्मैक पकड़ी थी। आज रविवार को चौकी  हरबर्टपुर पुलिस ने  सहारनपुर रोड से एक नशा तस्कर सूरज चमोली पुत्र हरि प्रसाद चमोली  निवासी अतुल वाला  तिरुपति एनक्लेव  थाना रायपुर देहरादून उम्र 29 वर्ष से 6.73 gm. तथा चौकी कुलाल क्षेत्र  मैं आसन बैराज के पास से  एक नशा तस्कर असलम पुत्र सरवर अली निवासी ग्राम भीमा वाला थाना विकासनगर देहरादून उम्र 28 वर्ष से  8 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
दोनों से बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹ 75 हजार हैं।पूछताछ पर दोनों अभियुक्तों द्वारा मादक पदार्थ स्मैक को मिर्जापुर सहारनपुर से सस्ते दामों पर खरीद कर लाने तथा विकास नगर में मजदूरों व स्कूल/कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को छोटी छोटी मात्रा में ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मात्रा में मुनाफा कमाने की बात बताई गई दोनों अभियुक्तों द्वारा कुछ नशा तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं।मादक पदार्थ स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर  उनके विरुद्ध थाना विकासनगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अलग अलग अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।








Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार