टैक्सी संचालक स्मैक के साथ गिरफ्तार

देहरादून–  थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्र में पुलिस चैकिंग के दौराने आशारोडी चेक पोस्ट पर सहारनपुर की ओर से आ रही स्प्लेंडर मोटरसाइकिल वाहन संख्या- up 12 ar 8544 में अभियुक्त शाह फैसल पुत्र अबुल हसन निवासी खालापार, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश को 17.10 gm अवैध रूप से ला रहे स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया
 जिसकी कीमत  लगभग 95000 ₹ के करीब होगी। अभियुक्त शाह फैसल के विरुद्ध थाना क्लेमेनटाउन पर धारा 8/21/60  एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस की पूछताछ में शाह फैसल ने बताया कि मैं टूर एंड ट्रेवल्स का संचालक हूं।और मेरी टैक्सी चलती है किंतु मैं अधिक पैसा कमाने के लालच में   मैंने स्मैक सस्ते दामों पर खरीद कर यहां पढ़ने वाले स्कूल,शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्रो एवं अन्य स्थानीय स्मैक पीने वाले व्यक्तियों को महंगे दामों में स्मैक बेचता हूं। जिससे मुझे अच्छी-खासी आमदनी हो जाती है।






         
   

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार