मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने किया मेरी यात्रा एप्प का शुभारम्भ

देहरादून – मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा मेरी यात्रा एप्प का शुभारंभ किया, कार्यक्रम के दौरान   मुख्यमंत्री द्वारा  एप्प की विशेषताओं ओर आवश्यकता पर चर्चा की एवमं इस कार्य के लिए सजंय गुंज्याल एसडीआरएफ महानिरीक्षक एवम तृप्ति भट्ट सेनानायक एसडीआरएफ की सराहना की ।मुख्यमंत्री द्वारा अपने  भाषण के  दौरान सीमांत एवमं आपदा के प्रति सवेदनशील  प्रदेश में विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में एप्प के माध्यम से होने  वाली सुविधाओं  एवमं पर्यटन को होने वाले लाभ बताए साथ ही अपने संकेतात्मक आदेश पर अतिशीघ्र एवम अल्प बजट पर तैयार इस कदम की प्रशंसा की।  एप्प  के माध्यम से ट्रेकर्स पर्वतारोहियों एवम  पर्यटकों के किसी पथ भटकाव या लापता होने की दशा आसानी से ट्रेक करने एवमं ऑफ लाइन कार्य करने की विशेषता की जानकारी दी।
साथ ही  मात्र 2 लाख 40 हजार की धनराशि में  बहुमुखी विशेषताओं वाली एप्प  को आपदा से बचाव  के रूप में मील का पत्थर बताया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा  बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों के क्रम में एवमं  आपदा प्रबंधन उत्तराखंड  द्वारा प्रदत्त बजट एवमं सौजन्य से एसडीआरएफ  उत्तराखंड पुलिस द्वारा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में धार्मिक यात्रियों, साहसिक पर्यटकों एवं ट्रेकर्स की यात्रा को सुरक्षित, सुगम व सुविधाजनक बनाने एवं आपदा/सड़क दुर्घटना/आपातकालीन परिस्थिति में आवश्यक सूचनाएं, मौसम की जानकारी, मार्गो की परिस्थिति, अस्पताल, यातायात के विभिन्न साधन समेत अनेक पर्यटन स्थलों संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए एप्प मेरी यात्रा निर्मित की।एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस निर्मितमेरी यात्रा यह एप्प ऑफ लाइन  कार्य भी करेगी ,इसे गूगल स्टोर से आसानी से  इंस्टाल किया जा सकता है
 एप्प के जरिये यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा एवम संशय को दूर करने  की पहल की गई हैं। जिसमें होटल, एटीएम हॉस्पिटल पेट्रोल पंप,पुलिस थाना चौकी,रेस्टोरेंट,गेस्ट हाउस,फायर स्टेशन,बस एवमं टेक्सी सर्बिस,हेली सर्विस एडवेंचर स्पोर्ट,पर्यटक स्थल ट्रेवल गाइड लाइन ट्रेवल एजेंसी इत्यादि , के नाम, लोकेशन,  फोन नम्बर,दूरी एवमं रुट की जानकारी प्राप्त दी गयी हैं।उत्तराखंड का अधिकांश भाग पर्वतीय है जहां फोन नेटवर्क  कमजोर या प्राप्त न हो  पाने की  परस्थितियों  को देखते हुए एप्प को इस प्रकार डिजाइन किया है कि एप्प आफ लाइन में भी कार्य  करेगी,एसडीआरएफ कंट्रोल द्वारा  मोसम के बदलाव या अन्य किसी आवश्यक सूचना को  एप्प में  नोटिफिकेशन   के जरिये  भी सम्बंधित को भेजा जाएगा।हिमालयी प्रदेश  उत्तराखंड में आने वाले चारधाम यात्रियों,  ट्रेकरों , पर्यटकों, पर्वतारोहियों को एप्प के माध्यम से अनेक सुविधा प्राप्त होगी, जिसमें ट्रेक रुट, निकटतम पुलिस चौकी ,हॉस्पिटल , होटल, गेस्ट हाउस इत्यादि के साथ ही ट्रेवल टिप्स गाइड लाइन भी उपलब्ध हैं। चारधाम में आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की विधि एवम प्रकार भी एप्प में दर्शाया गया हैं। इंस्पेक्टर जगदीश पन्त , सब इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक, विनीत कुमार उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार