Posts

Showing posts from March, 2019

“मैं भी चौकीदार” कार्यक्रम मैं मोदी ने दिया जीत का मंत्र

Image
देहरादून -  दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित“मैं  भी चौकीदार” कार्यक्रम  हुआ जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न प्रदेशों के लोगों से सीधा संवाद किया और अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र दिया, इस कार्यक्रम के अंतर्गत देहरादून में लॉर्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट में कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून सहित देश में 500 केंद्रों पर वीडियो काँफ़्रेंस के माध्यम से देश की जनता से संवाद किया। इस अवसर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल हुए ।प्रारम्भ में कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक अनिल गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा प्रधानमंत्री एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाई हैं और उस से बौखला कर कांग्रेस ने चौकीदार को चोर कहना शुरु कर दिया हैं, जिसका जवाब उत्तराखंड की जनता पांचों सीटें जिता कर देगी ...

जब तक नोटा को राईट टू रिकॉल........

Image
देहरादून– आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए वसंत विहार क्लब में देहरादून स्थित थिंक टैंक गति फाउंडेशन द्वारा गति टॉक का आयोजन किया गया जिसमे गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. अन्नपूर्णा नौटियाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। डॉ. नौटियाल ने चुनाव से संबंधित अनेक मसलों पर अपनी बात रखी और लोगों के सवालों के उत्तर भी दिये। डॉ. नौटियाल ने यह भी बताया की उत्तराखंड में एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल की सख्त जरूरत है, लेकिन फिलहाल यहां जो राजनीतिक परिस्थितियां हैं उन्हें देखते हुए निकट भविष्य में ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है और आने वाले वर्षों में भी यहां चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सिमटे रहने की संभावना है। अन्य प्रतिभागियों ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये। डॉ. नौटियाल ने अन्य देशों का उधारण देते हुए यह भी बताया की जब तक नोटा को राईट टू रिकॉल से नहीं जोड़ा जाएगा तब तक इसका सार्थक उपयोग नहीं किया जा सकता हैं।इस बात पर सभी प्रतिभागियों ने अपना पक्ष रखते हुए इस बात को सही ठेरैया हैं। गति फाउंडेशन के ऋषभ श्रीवास्तव, नीति विश्लेषक के सवालों के जवाब देते हुए डाॅ. नौटिया...

ऑपरेशन ग्रीन कॉरिडोर , एम एच से जौली ग्रांट एयरपोर्ट

Image
  देहरादून – उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और इसी के चलते ज्यादातर पुलिस की व्यवस्था चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रयासरत हैं। इसी के चलते शुक्रवार की सुबह एसएसपी निवेदिता कुकरेती से मिलिट्री हॉस्पिटल के अधिकारियों ने मुलाकात कर मानव अंग को दिल्ली के आर आर अस्पताल में पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के बारे में कहा मात्र 10 से 15 मिनट की वार्ता के बाद एसएसपी ने ग्रीन कॉरिडोर बनाने की सहमति प्रदान कर दी।  भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिक का ब्रेन डेड होने के कारण उनके मानव अंगों को आर आर हॉस्पिटल दिल्ली में प्रत्यारोपित किया जाना है।  पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूर्व में तैयार की गई कार्य योजना ऑपरेशन ग्रीन कॉरिडोर के तहत पूर्व निर्धारित संपर्क मार्ग एम एच -दिला राम चौक- सर्वे चौक-  06 नंबर पुलिया - महाराणा प्रताप चौक -थानों रोड होते हुए जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुँचाया गया। उक्त ऑपरेशन के दौरान रुट पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करते हुए सभी संपर्क मार्गों के यातायात को रोका गया तथा उक्त मार्ग को जीरो जोन करते हुए 30 से 35 मिनट के अंदर ...

जन जन की यही पुकार, वोट देना हमारा अधिक

Image
टिहरी–राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) के एनएसएस स्वयं सेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में ग्रामसभा मरोड़ा के घर घर जाकर 11 अप्रैल को शत प्रतिशत वोट देने की अपील की गई। स्वयं सेवियों ने "जन जन की यही पुकार, वोट देना हमारा अधिक"," 11 अप्रैल भूल न जाना, वोट देने जरूर जाना " तख्तियां में स्लोगन से लोगो को मताधिकार के लिए प्रेरित किया। इस मतदाता रैली का प्रारम्भ राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा के प्रधानाध्यापिका वंदना नेगी ने की और कहा ग्रामीण क्षेत्र में जन जागरूकता से ही लोग अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसके लिए हम शिक्षकों का हर सम्भव प्रयास रहता हैं।        एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा लोकतंत्र की आत्मा मतदान हैं और उसके भाग्यविधाता मतदाता, चुनाव महापर्व पर हर मतदाता को प्रतिभाग कर अपना वोट देना चाहिए। ये सत्य हैकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगो का जीवन संघर्ष का है अपने रोजीरोटी व घर गांव के दिनचर्या के कार्य। आजकल जहाँ आलू, बीन, मटर, सरसो की बुआई गुड़ाई चल रही हैं वही जंग...

भाजपा के हुए चौदह हजारी

Image
 देहरादून – दल बदल की इस बेला में  भाजपा से कांग्रेस में और कांग्रेस से भाजपा में आ रहे नेताओं का  राष्ट्रीय दल  गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं  इसी कड़ी में रवाई एकता मंच के संयोजक  व विधान सभा चुनाव लड़ चुके दुर्गेश लाल भाजपा में शामिल हुए जिनका उनके साथियों के साथ  भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल ने स्वागत  किया। इस अवसर पर बोलते हुए नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करने  के साथ लोगों  भाजपा से जुड़ने का सिलसिला चल रहा है । विभिन्न दलों तथा सामाजिक संस्थाओं से लोग भाजपा नेतृत्व के प्रति विश्वास कर भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं। कार्यकारी अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि जगदीश सिंह  उनके भाजपा की रीति नीति पर चलते हुए राष्ट्रवाद को प्रथम मानेंगे और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कार्य करेंगे।        भाजपा परिवार में शामिल होने पर दुर्गेश लाल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के ईमानदार नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र स...

राहुल और मोदी की रैली में स्थाई राजधानी गैरसैंण की उपेक्षा

Image
देहरादून – आखिर गैरसैण गैर क्यों इसका जवाब किसी भी राजनीतिक दल में इन 20 सालों में से नहीं मिल पाया इसी लिए गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान का संघर्ष धरना स्थल पर 193वे दिन पर पहुंच गए हैं। गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने इस बात पर क्षुब्धता प्रकट करते हुए कहा है कि इस समय लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं  और  कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जून में तथा देश के प्रधानमंत्री ने रुद्रपुर रैली की मगर इस में गैरसैंण स्थाई राजधानी के सवाल को जिस प्रकार से छुआ तक नहीं है, इससे सिद्ध हो रहा है कि कांग्रेस और भाजपा एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। और इन दोनों ही दलों को प्रदेश की जनता की विकराल रूप ले रही समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है और पहाड़ के लोगों के हितों से इन्हें कोई वास्ता नहीं हैं। गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने कहा है कि कुछ दिन पूर्व देहरादून के परेड ग्राउंड की रैली में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने गैरसैंण के प्रश्न को नहीं छुआ था और यही कुछ रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भी दोहराया गया हैं। यह इस बात का प्रमाण देती है कि राज्य के दो प्रमु...

देश के सोलह चित्रकार चमोली के रतूरा गाँव में.....

Image
देहरादून –  स्वयंभू फाउडेशन की ओर से पत्रकार वार्ता का अयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान फाउंडेशन का नेतृत्व करते हुए पी के महान्ति ने बताया कि गढ़वाल के पहाड़ों में वसंत ऋतु के आगमन का जश्न मनाने के लिए देश के विभिन्न भागों से सोलह चित्रकार  4  से  11  अप्रैल ,  2019  तक चमोली जिले के कर्णप्रयाग तहसील के रतूरा गाँव में इकट्ठा होंगे। उन्होंने बताया कि गढ़वाल की घाटियों में यह समय क्युराल (गढ़वाल केचेरी-ब्लॉसम) के खिलने का समय भी है। पीके महान्ति ने कहा कि शिविर का आयोजन स्वयंभू सोशल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है जो कि एक लाभ रहित चैरिटेबल (धर्मार्थ) संगठन है।  पीके महान्ति ,  जो एक सेवानिवृत्त आईएएस ऑफिसर हैं ,  और अब स्वयं ग्राम रतूरा में ही निवास कर रहे हैं। इस शिविर के लिए श्री महान्ति को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ,  उत्तराखंड सरकार के संस्कृति विभाग ,  इंडियन ऑयल और ओएनजीसी जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा समर्थन मिला है और शिविर का प्रीमियर प्रायोजक आदित्य बिड़ला ग्रुप है। पीके महान्ति ने पत्रकारों ...

सभी 5 लोकसभा सीटों पर 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

Image
देहरादून– लोकसभा चुनाव-2019  उत्तराखंड में  सभी 5 लोकसभा सीटों पर 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में  नाम वापसी के अंतिम दिन केवल 3 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस जिसमें  हरिद्वार से दो और अल्मोड़ा से एक प्रत्याशी चुनाव मैदान से हटे हैं। प्रदेश की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर अब 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में  नैनीताल सीट पर सात  उम्मीदवारों  तो  हरिद्वार सीट पर 15  उम्मीदवार, अल्मोड़ा सीट पर 6  उम्मीदवार, पौड़ी गढ़वाल सीट पर 9  उम्मीदवार हैं मैदान में,  टिहरी-  01-टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले 15 उम्मीदवार  में से किसी ने भी नाम वापसी नहीं लिया गया। इसके उपरान्त रिटर्निंग अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने नामांकन कक्ष में उम्मीदवारों एवं उनके मुख्य निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में हिन्दी वर्णमाला के अनुसार चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। इस दौरान सर्वप्रथम मुख्य राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को उनकी पार्टी के सिममबल आवंटित किये गये, जिनमें भारती राष्ट्रीय कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशी प्रीतम सिंह को हाथ, भाज...

कैम्पस प्लेसमेंट में महिलाओं को अवसरों की समानता करना पहला कदम

Image
काशीपुर –  राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने भारतीय प्रबन्धन संस्थान काशीपुर के 7वें दीक्षांत समारोह प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने कहा कि शिक्षा के विभिन्न उद्देश्य हैं। परन्तु कैरियर बनाना, बहु-राष्ट्रीय कम्पनियों में बड़े-बड़े पदों पर आसीन होना ही शिक्षा का एक मात्र उद्देश्य नहीं होना चाहिए। आई.आई.एम जैसे संस्थानों को समाज के लिए उपयोगी शोध एवं अनुसंधान कार्यों को भी प्रोत्साहित करना होगा।राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड अवसरों की भूमि है। यहां अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थान हैं। इस राज्य में गुणवत्तायुक्त मानव संसाधन उपलब्ध हैं। राज्य की विकास दर अच्छी है। यहाँ हाई क्वालिटी का राॅ मैटीरियल उपलब्ध है। आई.आई.एम जैसे संस्थानों की विशेषज्ञता से राज्य बड़े लक्ष्य हासिल कर सकता है।राज्यपाल ने पंतनगर विश्वविद्यालय के तकनीकी और आई.आई.एम की प्रबंधन क्षमता के समन्वित प्रयासों से कृषि के क्षेत्र में नए बिजनेस माॅडल विकसित करने पर बल दिया। राज्यपाल ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है क...

दिव्यांग एम्बेसडर अंजली ने लोक गीत से मतदान के लिए प्रेरित किया

Image
पौड़ी गढ़वाल–जिला निर्वाचन नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह ने प्रेक्षागृह पौड़ी में कल देर सांय मतदान कार्मियों को अपने-अपने बूथों पर अधिक से अधिक मतदान कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने स्वीप के तहत जनपद के मतदाताओं को मताधिकार के लिए जागरूकता अभियान की जानकारी दी। कहा कि मतदाता हस्ताक्षर अभियान के तहत बैनर पर सभी मतदाताओं को हस्ताक्षर कर मतदान के प्रति जागरूक कर रहे है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रति मताधिकार के प्रति जागरूकता लायी जा रही है। जबकि जनपद के मतदाता जो बाहरी क्षेत्र राज्यों में निवास कर रहे हैं, उन्हें जिलाधिकारी एवं अभियान के अथक प्रयास से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने बूथों मैं अधिक से अधिक मतदान कराये। कहा कि दिव्यांग एवं शाररिक रूप से अक्षम लोगों को मतदान केन्द्र तक लाने व ले जाने वाले गठित टीम को भी प्रोत्साहित करेंगे। इस मौके पर जनपद की दिव्यांग एम्बेसडर कु. अंजली, ब्लाॅक द्वारीखाल ने उपस्थित लोगों को लोक गीत के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया। ...

ईवीएम, वीवीपैट ,माॅक पोल , टेंडर वोट आदि की तकनीकी जानकारी...

Image
सामान्य प्रेक्षक डा. ई रमेश कुमार, आरजे हलानी, पुलिस प्रेक्षक संजय जैन की उपस्थिति में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के तहत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करने के निर्देश दिए। कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कार्मिक किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। मतदान में किसी भी प्रकार की हीला हवाली कार्मिकों पर भारी पड़ सकती है। संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह हाॅल में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर पहुंचे 887 मतदान एवं पीठासीन अधिकारियों से जिलाधिकारी ने अपने विभिन्न चुनावों के अनुभवों को साझा किया। कहा कि चुनाव चाहे संसदीय हो या त्रिस्तरीय सभी की प्रक्रिया लगभग एक समान ही होती है। आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ही चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जाता है। लिहाजा सभी कार्मिक गंभीरता के साथ मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सम्पन्न करने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। मतदान प्रक्रिया में आने वाली सभी जटिलताओं...

बिस्कुट की वजह से वासु की हत्या,पांच अभियुक्त गिरफ्तार

Image
चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर में 10 मार्च को हुई वासु यादव की हत्या का रानीपोखरी को सूचना मिली कि एक बच्चे का जिसकी उम्र 12 वर्ष जो चिल्ड्रन होम भोगपुर मे 07 कक्षा का छात्र था जिसका 11 मार्च को प्रातः 07.00 बजे डैथ मैमो प्राप्त हुआ था जिसमे बच्चों द्वारा सदिग्ध विष एवं नमोनिया के कारण प्रथम दृष्टया मृत होना दृशाया गया था जिसका पंचायतनामा भरने के उपरान्त मृत्यु की वास्तविक जानकारी हेतु पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश में कराया गया जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट  23 मार्च को प्राप्त हुई जिसमें चिकित्सक द्वारा वासु यादव पुत्र  झपटू यादव निवासी विवेकानन्द कुष्ट आश्रम दिल्ली रोड हापुड फाटक मेरठ उ0प्र0  आन्तरिक चोट के कारण आन्तरिक रक्त स्त्राव से मृत्यु होना अकिंत किया गया था जिसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को दी गयी । उच्चाधिकारीगणो द्वारा PM रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना के निर्देश दिये गये । तत्काल तहरीर के अधारा पर मु0अ0स0 23/19 धारा 302/201 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया एवं स्वंय विवेचना ग्रहण की ग...

’गंगा ने हमें जीवन संगीत दिया-सरस्वती

Image
ऋषिकेश- परमार्थ निकेतन गंगा तट पर अखिल भारतीय लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भारत के विभिन्न स्थानों से आये विख्यात कलाकारों ने सहभाग किया और मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। परमार्थ निकेतन में प्रतिदिन नूतन और नवोदित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से विश्व स्तर पर रचनात्मक, राष्ट्र हित, देश भक्ति के लिये, संस्कार, संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण, उत्तराखण्ड, पूरे विश्व के लिये एवं नदियों की स्वच्छता के लिये वृहद् स्तर पर कार्य किये जा रहे है साथ ही जागरूकता हेतु प्रतिदिन संदेश एवं संकल्प प्रसारित किये जाते है। अखिल भारतीय लोेक कला महोत्सव में आये कलाकारों ने अनेक स्थानों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी इस महोत्सव का समापन स्वामी चिदानन्द सरस्वती  के सान्निध्य में परमार्थ गंगा के पावन तट पर हो रहा है।    परमार्थ गंगा तट पर सभी कलाकारों का अभिनन्दन करते हुये कला, साहित्य और संगीत के माध्यम से नेशनल स्तर पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करने का संदेश दिया।आध्यात्मिक गुरू स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने कर्नाटक सह...

कांस्टेबल ने बनाया अंडर वाटर कांटा

Image
देहरादून–उत्तराखण्ड की देवदूत , हनुमान पुलिस  इत्यादि उप नामों से भी पहचान बनाती रेस्कयू कार्यों में पारंगता एवम नवीनता के लिए  जानी जाती  राज्य आपदा प्रतिवादन बल  के जवान कांस्टेबल बिक्रम सिंह ने अपनी वैज्ञानिक  प्रतिभा को नवदिशा प्रदान करते हुए।अति उपयोगी उपकरण वायर रिमोर्ट चलित अंडर वाटर अंकुश (कांटा) का अविष्कार कर दिया।ज्ञातव्य हो कि एस डी आर एफ फ्लड टीमों की तैनाती ऋषिकेश एवम नैनीताल में वर्ष भर रहती हैं। जिनके द्वारा लगातार अनेक फ्लड रेस्क्युओं को अंजाम दिया जाता रहा है उत्तराखण्ड की तेज प्रवाह एवम ढलान युक्त नदियों में शवों की बरामदगी  हेतु नदियों में राफ्ट अथवा किनारों से रस्सियों में कांटे को बांध कर सर्चिंग की जाती रही है किंतु अधिकांश मामलों में कांटा बड़ी चट्टानों , झाडियो एवम अन्यत्र  कवाड़ में फंस जाता है जहाँ से उसे पुनः हासिल करने में काफी सर्चिंग समय  बर्वाद हो जाता है एवम जान का जोखिम  बना रहता है।तेज बहाव नदियों में रेत की अत्यधिक मात्रा से अंडरवाटर ड्रोन सिस्टम के नुकसान होने के साथ ही अस्पष्ट छवि प्राप्त होने का  ...

अमीषा ने माउन्ट एलब्रज को सफलतापूर्वक फतह किया

Image
देहरादून –  राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में पर्वतारोही सुश्री अमीषा   को माॅउन्ट एवरेस्ट अभियान हेतु रवाना किया। सुश्री अमीषा  चौहान आगामी 28 मार्च को माउण्ट एवरेस्ट पर विजय के लिए अभियान आरम्भ करेगी। राज्यपाल ने सुश्री अमीषा  चौहान को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से राज्य के युवाओं विशेषकर बालिकाओं को साहसिक खेलों में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी। देहरादून निवासी पर्वतारोही सुश्री अमीषा  चौहान ने पूर्व में अफ्रीका महाद्वीप की उच्चतम पर्वत चोटी माउन्ट किलीमंजारो तथा यूरोपीयन महाद्वीप की उच्चतम पर्वत चोटी माउन्ट एलब्रज को सफलतापूर्वक फतह किया है। 

माकपा प्रत्याशी राजेंद्र पुरोहित ने मतदाताओं से संपर्क किया

Image
देहरादून–माकपा के टिहरी लोकसभा के प्रत्यशी कामरेड राजेन्द्र पुरोहित लगातार जनसम्पर्क अभियान पर है।  सहसपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक कर इस अभियान को तेज करने का निर्णय लिया गया इस बैठक को पार्टी केंद्रीय कमेटी के सदस्य व राज्य प्रभारी कामरेड वीजू कृष्णनन के अलावा पार्टी राज्य कमेटी के सदस्य का 0  शिव प्रसाद देवली ,  का 0 कमरूदीन ,  जिला कमेटी सदस्य सुधा देवली , का 0  सुन्दर थापा ,  का 0  शेर सिंह आदि लोगो ने संबोधित किया। पार्टी राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र नेगी ने  बताया कि कामरेड विजू कृष्णनन राज्य प्रभारी होने के नाते लगातार टिहरी लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी का 0  राजेन्द पुरोहित के साथ जनसम्पर्क में है तथा केंद्र की भाजपा सरकार की किसान ,  मजदूर ,  दलित ,  बेरोजगार विरोधी नीतियों को जनता के सामने रखकर वोट की अपील कर रहे जिसमे जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है । राज्य सचिव ने बताया कि टिहरी व उत्तरकाशी जनपदों के पार्टी कार्यकर्ताओ व हमदर्दों की बैठकें की जारही है ताकि चुनाव अभियान को तेज किया जासके यही नही अन्य जनप...

कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खण्डूड़ी ने नामांकन दाखिल किया

Image
पौड़ी-लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के तहत  02-गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खण्डूड़ी  ने नामांकन दाखिल किया, निर्दलीय प्रत्याशी संतलाल, रामेन्द्र भण्डारी, भागवत प्रसाद लखेड़ा, दिलेन्द्र पाल सिंह, राकेश रतूड़ी, आनन्दमणी दत्त जोशी, विनोद प्रसाद नौटियाल के रूप में अपना नामांकन पत्र भरकर रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को दाखिल किया। नामांकन के अन्तिम दिन आज कुल 08 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जबकि इससे पूर्व 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये। इस प्रकार 02-गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। सभी प्रत्याशियों के नामांकन की सूचना नामांकन कक्ष के बाहार सूचना पट पर चस्पा दी गई है। निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डाॅ. ई. रमेश कुमार (आई.ए.एस.) एवं आर.जे.हलानी (आई.ए.एस.) ने जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल धीराज सिंह गब्र्याल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल सहित संबंधित अधिकारी की मौजूदगी में रा.इ...

गौ गंगा गोपालमणि के निर्दलीय ताल ठोकने से किसका होगा खेल खराब

Image
देहरादून–टिहरी  लोकसभा  क्षेत्र टिहरी,उत्तरकाशी और  देहरादून जिले की विभिन्न १४ विधानसभा  क्षेत्रों  से  मिलकर बना  है,जिनमें उत्तरकाशी की पुरोला,य़मुनोत्री,गंगोत्री विधानसभा हैं। टिहरी गढवाल की प्रतापनगर घनसाली धनौल्टी, देहरादून जिले की  चकराता, विकासनगर, सहस्पुर, कैंट, राजपुर रोड, मंसूरी और  रायपुर  विधानसभा आती हैं।  इस लोकसभा के प्रतिनिधित्व  की तो आजादी के बाद सर्वाधिक बार टिहरी  राज परिवार ही यहां से जीता रहा हैं।जिसमे 1952 कमलेंदू मती शाह, 1957, 62, 67 में मानवेंद्र शाह ,1971 में परिपूर्णानन्द  पैन्यूली, 1977, 80 में त्रेपन सिंह नेगी ,1984, 89में  ब्रहम दत्त ,फिर 19991से अपने  जीवन के आखिर  दिन तक यानी  2007 तक मानवेन्द्र शाह, फिर 2007 के उपचुनाव और 2009 में विजय बहुगुणा और 2012 के उपचुनाव, और 2014 से एक  बार  फिर राज परिवार से माला राज्यलक्ष्मी शाह हैं। 8 बार रहे सांसद मानवेन्द्र शाह की बहू हैं। आजाद  भारत  में  टिहरी  लोकसभा  को  क्रमाक एक पर  र...

प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तराखंड में करेंगे जनसभा

Image
देहरादून -   उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से अपनी पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंप दी है।  उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों में पार्टी के सर्वोच्च नेता सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, अम्बिका सोनी, गुलाम नवी आजाद,  नवजोत सिंह सिद्धू, अहमद पटेल, आनन्द शर्मा, अशोक गहलोत, कै0 अमरिन्दर सिंह,  वीरभद्र सिंह, सुशील कुमार शिंदे, कमल नाथ, कुमारी शैलजा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भंवर जितेन्द्र सिंह, सचिन पायलट, राज बब्बर,  रणजीत सिंह सुरजेवाला, अनुग्रह नारायण सिंह, राजेेश धर्माणी, मनीष तिवारी, सलमान खुर्षीद मुख्य रूप से शामिल हैं।   धस्माना ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह, डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, करण महरा, गोविन्द सिंह कुंज...

कुकरेती भ्रातृ मण्डल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Image
 देहरादून– कुकरेती भ्रातृ मण्डल द्वारा ग्राम विधोली प्रेमनगर के साईं मन्दिर में निशुल्क चिकित्सा शिविर को आरोग्य धाम अस्पताल के सौजन्य से आयोजित किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे विधोली व कण्डोली व आस पास के ग्रामीणों ने इस शिविर का लाभ उठाया। साईं नारायण सेवा धाम आरोग्य धाम अस्पताल के डाक्टरों द्वारा पूरे समूह के साथ जिसमे मुख्यतः डाक्टर विपुल कण्ड्वाल (सर्जन) , डा० निखत अली (स्त्री रोग) डा० डी एस बिष्ट (फिजिशियन)  डा० नितेश (बाल रोग) के साथ ही जे एस भंडारी आस्था,गौरव नेगी,ममता व रश्मि की टीम ने परीक्षण किया और मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया।                               कुकरेती भ्रातृ मण्डल के अध्यक्ष सुन्दर श्याम कुकरेती ने कहा कि संस्था जन कल्याण हेतु लागातार अपने कार्यकम जारी रखेगी जिसमे स्वास्थ,शिक्षा,आपदा प्रबंधन, स्वावलम्बन आदि पर विशेष जोर रहेगा।चिकित्सा शिविर मे मुख्यतः विधोली के सदस्य और साईं धाम के स्वामी निर्मल कुकरेती के विशेष प्रयास (जनजागरण) हेतु  के बी एम द्वारा धन्यवाद दि...

हरदा ने इंदिरा विरोध के वावजूद नैनीताल से टिकट लिया

Image
देहरादून–उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी हैं।इसके साथ ही ये असमंजस भी खत्म हो गया कि कांग्रेस किस पर दांव खेलेगी तकरीबन वही नाम फाइनल हुए जो पिछले कई दिनों से चर्चा में थे।हरिद्वार लोकसभा सीट पर जरूर कांग्रेस ने अम्बरीष कुमार को टिकट देकर सबको चौंकाया हैं।क्योंकि इस सीट पर अलग अलग नाम सामने आ रहे थे। उत्तराखण्ड टिकट वितरण में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की खूब चली उन्होंने स्वयं के लिए नैनीताल सीट से टिकट तो लाया ही साथ ही अपने शिष्य राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा को भी अल्मोड़ा से टिकट दिलवाया इतना ही नही हरिद्वार सीट पर भी अपने करीबी अम्बरीश कुमार को टिकट दिलवा दिया। गढ़वाल सीट पर मनीष खण्डूड़ी का भी उन्होंने ही नाम आगे रखा जरूर टिहरी सीट पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की चली और वो स्वयं के लिए टिकट लेकर आए इन सबके बीच यदि कोई नेता खाली हाथ रहा तो वो है कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय इस बार भी हरीश रावत और प्रीतम सिंह के सामने किशोर ही साबित हुए।टिहरी सीट पर किशोर की दावेदारी थी लेकिन उनको नजरअंदाज कर प्रीतम सिंह को टि...

सुरेश जैन, आशा नौटियाल संदीप गुप्ता की घर वापसी

Image
देहरादून– चुनावी मौसम में  नेताओं का दल बदल  हो रहा है  ऐसे ही बीजेपी से बागी हुए विधायक और कार्यकर्ता  आज वापिस  बीजेपी में शामिल हुए  उन्हें भाजपा प्रदेश  मुख्यालय पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की के पूर्व विधायक  सुरेश चंद्र जैन, केदारनाथ की पूर्व विधायक आशा नौटियाल एवं ऋषिकेश के  संदीप गुप्ता पूर्व दायित्व धारी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष का उनके समर्थकों जिनमें  पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  नगर पंचायत सदस्य  जिला पंचायत सदस्य पार्षद  गांव  प्रधान एवं उनके कई समर्थक शामिल है का भाजपा में वापिस आने पर स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी छोड़ने के बावजूद उनके आपसी संबंध बने रहे और खुशी है कि व्यक्तिगत  मसलों को छोड़कर उन्होंने नरेंद्र भाई मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री देखना चाहा है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अब आपके सामने कसौटी है और वह कसौटी पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ाने की है किसी प्रकार की कोई शिकायत अब नहीं आनी चाहिए और मुझे आशा है कि आप अप...

भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को शहीद का दर्जा नही मिला

Image
देहरादून– देश की आजादी के लिए सभी ने अपने अपने तरीके से  जंग लड़ी  किसी ने गरम दल बनाया तो किसी ने नरम दल बनाया  और अंग्रेजो को खूब लोहे के चने चबावाये लेकिन  जो इस देश के लिए कुर्बान हुए  उन शहीदों को हर बार इस देश की राजनीति ने  पिछले कई सालों से शहीद का दर्जा नहीं दिया  आखिर क्यों ? भगत सिंह राजगुरु और सहदेव को  शहीद का दर्जा मिल पाया ?  देश अब भारतीय जनता पार्टी से भी सवाल पूछना चाहेगा और पूछेगा कि शहीद हुए भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को शहीद का दर्जा ना दिया शहीद हुए   भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को शहीद का दर्जा ना दिया। देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और अब 5 साल उसके पूर्ण होने को हैं। और दूसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है।  लेकिन  सरकार ने भगत सिंह को शहीद का दर्जा नहीं दिया आखिर ऐसी राजनीति भी किस काम की  जो  शहीद हुए भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को  शहीद का दर्जा ना दे सकें। चुनाव की आपाधापी में इस बार शहीदों को श्रद्धांजलि भी शायद ही किसी नेता ने या उत्तराखंड में मुख्यमंत्री ने श्रद्धां...

माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया नामांकन पत्र दाखिल

Image
देहरादून– लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने एवं क्रय करने के लिए तीसरे कार्य दिवस में 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से 3 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल किये गयेे तथा 12 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के तीसरे कार्य दिवस  के मौके पर आज 3 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये। इनमें भाजपा की उम्मीदवार  माला राज्य लक्ष्मी शाह ने 04 सैट, सीपीआईएम के उम्मीदवार राजेन्द्र पुरोहित द्वारा नामांकन पत्रों के 2 सैट तथा निर्दलीय उम्मीदवार गोपालमणी द्वारा नामांकन पत्रों के 3 सैट जमा कराये गये, जिनकी संवीक्षा अब 26 मार्च को की जायेगी। रिटर्निंग अधिकारी जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 12 आवेदकों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिनमें दर्शनलाल-अखिल भारतीय हिन्दुसभा महासभा, बी.डी रतूड़ी-उत्तराखण्ड क्रान्ति दल, वीरेन्द्र चौहान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, रामवचन राम-हिन्दुस्तान निर्माणदल, गोपाल सिंह ...

नवजात शिशु के अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Image
रुद्रप्रयाग–नरेश बहादुर पुत्र जीत बहादुर निवासी ग्राम बेहतड़ा वार्ड संख्या 06 ऑचल भेरी, तहसील व जिला दहलेख नेपाल हाल निवासी बंदरतोली, तिलवाड़ा जिला रुद्रप्रयाग द्वारा अपने 9 दिन के नवजात बच्चे को चुरा ले जाने की तहरीर दी गयी। पीड़ित परिवार से पूछताछ करने पर व घटनाक्रम में संलिप्त लोगों के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु0अ0सं0 20/19 धारा 363 भादवि (अपहरण) का अभियोग पंजीकृत किया अपहरणकर्ताओं की धर पकड़ हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से अपहरणकर्ताओं को चौकी भद्रकाली ॠषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया। शिल्पा पत्नी जगदीश चन्द्र उर्फ विक्की केयर ऑफ गुप्ता की मकान गुप्ता बिल्डिंग न्यू टू-टू पावर हाउस थाना बालोगंज तहसील व जिला शिमला हिमाचल प्रदेश। जगदीश चन्द्र उर्फ विक्की पुत्र रिखी राम केयर ऑफ गुप्ता की मकान गुप्ता बिल्डिंग न्यू टू-टू पावर हाउस थाना बालोगंज तहसील व जिला शिमला हिमाचल प्रदेश। बीना देवी पत्नी अहकाम सैयद निवासी 62 फुटा रोड़ मंसूर काॅलोनी सब्जी मण्डी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश। मनमीत सिंह राणा पुत्र अहकाम सैयद निवासी 62 फुटा र...

बीजेपी ने भट्ट और तीरथ पर लगाया दांव

Image
नई दिल्ली –भारतीय जनता पार्टी ने  लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट जारी करते हुए  जे पी नड्डा के साथ प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा लिस्ट में पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  दूसरा नाम गांधीनगर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जिस सीट  से कभी लालकृष्ण आडवाणी ६ बार सांसद रहे इस बार उनका टिकट काट दिया गया है और साथ ही भुवन चंद खंडूरी भगत सिंह कोश्यारी  और लगभग  मुरली मनोहर जोशी का भी टिकट काट दिया गया है ,लालकृष्ण आडवाणी की सीट होती थी इस बार उस सीट से अमित शाह चुनाव लड़ेंगे नागपुर से नितिन गडकरी  लखनऊ से राजनाथ  अरुणाचल ईस्ट से किरण रिजिजू पटना रविशंकर प्रसाद गाजियाबाद से वीके सिंह गौतमबुद्धनगर से महेश शर्मा को टिकट सहारनपुर से राघव लखनपाल शर्मा को टिकट अमेठी से स्मृति ईरानी होंगी बीजेपी प्रत्याशी मुरादाबाद से कंवर सर्वेश कुमार को टिकट सत्यपाल सिंह बागपत से होंगे उम्मीदवार उन्नाव से साक्षी महाराज लड़ेंगे चुनाव मथुरा से हेमामालिनी होंगी उम्मीदवार, मुंबई नार्थ सेंट्रल से पूनम महाजन को टिकट राज्यवर्धन राठौर जयपुर ग्रामीण से बीकानेर से अर्जुन मेघवाल को टि...

होली आनन्द, उल्लास, उमंग और उत्साह का पावन पर्व- सरस्वती

Image
ऋषिकेश– परमार्थ निकेतन में होली के पावन पर्व पर देशी विदेशी सेवकों एवं भक्तों ने गंगा तट, स्वर्गाश्रम क्षेत्र एवं राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। तत्पश्चात परमार्थ निकेतन  स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सभी श्रद्धालुओं को जैविक रंगों का तिलक कर आशीर्वाद दिया। सभी श्रद्धालुओं ने संतों के संग मनायी होली। देशी-विदेशी भक्तों को सबसे अधिक आनन्द आया, गंगाजी में सभी ने मिल कर स्नान किया। एक अद्भुत दृश्य और अनुभव था सभी के लिये।स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने देश वासियोें से आह्वान किया कि नशामुक्त होली मनायें तथा जातपात से मुक्त समाज बनाने में सहयोग प्रदान करें। होली के रंग यही संदेश देते है कि भेदभाव, जातिपाति, ऊँच-नीच, जातिवाद, नक्सलवाद, सम्प्रदायवाद, भेदभाव, भष्ट्राचार की दीवारों को तोड़ते हुये सभी देश प्रेम के रंगों में रंग जाये। रंग खेलते समय हम सब भूल जाते हैं, सारे मदभेद भूल जाते है, ऊँच-नीच और छोटे -बड़े का बन्धन तथा तोड़ देते है सारी नफरत की दीवारों को। ऐसे ही जीवन के रंग मंच पर भी हम सभी भेदभावों को भुलाकर एक ऐसे समाज का निर्माण करें जिसमें समरसता हो, सद्भाव ...