कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खण्डूड़ी ने नामांकन दाखिल किया

पौड़ी-लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के तहत  02-गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खण्डूड़ी  ने नामांकन दाखिल किया, निर्दलीय प्रत्याशी संतलाल, रामेन्द्र भण्डारी, भागवत प्रसाद लखेड़ा, दिलेन्द्र पाल सिंह, राकेश रतूड़ी, आनन्दमणी दत्त जोशी, विनोद प्रसाद नौटियाल के रूप में अपना नामांकन पत्र भरकर रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को दाखिल किया। नामांकन के अन्तिम दिन आज कुल 08 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जबकि इससे पूर्व 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये। इस प्रकार 02-गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
सभी प्रत्याशियों के नामांकन की सूचना नामांकन कक्ष के बाहार सूचना पट पर चस्पा दी गई है। निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डाॅ. ई. रमेश कुमार (आई.ए.एस.) एवं आर.जे.हलानी (आई.ए.एस.) ने जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल धीराज सिंह गब्र्याल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल सहित संबंधित अधिकारी की मौजूदगी में रा.इ.का. नगर पौड़ी में विधान सभावार ईवीएम मशीन के कक्षों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने स्टाॅग रूम एवं मतगणना हेतु कक्षों का भी निरीक्षण कर सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।  जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल धीराज सिंह गब्र्यालन ने  प्रातः लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के निर्वाचन प्रक्रिया के लिए स्थापित समस्त कार्यालय एवं कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर उपस्थित कार्मिकों से कार्य प्रगति की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने तैनात कार्मिकों को अपने-अपने पटल के कार्यों को सक्रियता से करने के निर्देश दिये।
औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलैक्ट्रेट परिसर में मौजूद नामांकन व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए प्रेक्षागृृह में स्थापित डीसीसी कक्ष, सी विजिल एवं निर्वाचन कार्यालय कक्ष पहुंचे, जहां उन्होंने कार्मिकों द्वारा सम्पादित कार्यों की अद्यतन जानकारी लेते हुए कार्यों को सक्रियता के साथ करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सफल सम्पादनार्थ स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01368-222060, 221840 पर निर्वाचन संबंधी जानकारी एवं शिकायत दर्ज करने तथा मतदाता अपने मतदान सूची संबंधी जानकारी हेतु टोल फ्री नं. 1950 पर दर्ज कर निस्तारण करने को कहा।इससे पूर्व जिलाधिकारी ने एआरओ पौड़ी, उपाधीक्षक पुलिस, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी व संबंधित पटल के कार्मिक के साथ बैठक कर जनपद गढ़वाल के समस्त शस्त्र लाईसेंसधारियों के शस्त्रों को नजदीकी पुलिस थानों में शत-प्रतिशत जमा करवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने राजस्व एवं नियमित पुलिस को शस्त्र जमा की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। शस्त्र जमा न करने वाले लाईसेंसधारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए लाईसेंस निरस्त की कार्यवाही अमल लाई जायेगी। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी पौड़ी योगेश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार