सभी 5 लोकसभा सीटों पर 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

देहरादून–लोकसभा चुनाव-2019 उत्तराखंड में सभी 5 लोकसभा सीटों पर 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में नाम वापसी के अंतिम दिन केवल 3 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस जिसमें हरिद्वार से दो और अल्मोड़ा से एक प्रत्याशी चुनाव मैदान से हटे हैं।प्रदेश की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर अब 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में नैनीताल सीट पर सात उम्मीदवारों तो हरिद्वार सीट पर 15 उम्मीदवार,अल्मोड़ा सीट पर 6 उम्मीदवार,पौड़ी गढ़वाल सीट पर 9 उम्मीदवार हैं मैदान में, टिहरी- 01-टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले 15 उम्मीदवार में से किसी ने भी नाम वापसी नहीं लिया गया। इसके उपरान्त रिटर्निंग अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने नामांकन कक्ष में उम्मीदवारों एवं उनके मुख्य निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में हिन्दी वर्णमाला के अनुसार चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। इस दौरान सर्वप्रथम मुख्य राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को उनकी पार्टी के सिममबल आवंटित किये गये, जिनमें भारती राष्ट्रीय कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशी प्रीतम सिंह को हाथ, भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को कमल का फूल, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी  के राजेन्द्र पुरोहित को हथौड़ा, हसिया और सितारा तथा बसपा के सत्पाल को हाथी चुनाव चिन्ह आंवटित हुए, इसी प्रकार के चार अन्य गैर पंजीकृत पार्टीयों के प्रत्याशियों में यूकेडी डेमोक्रटिक अनु पन्त को बिजली का खम्बा, सर्व विकास पाटी के गौतम बिष्ट को चारपाई, उक्रांद के जयप्रकाश को कुर्सी तथा
उत्तराखण्ड प्रगतिशील पार्टी के संजय कुण्डलिया को टेलीविजन चुनाव चिन्हं आंवटित किये गये। इसके उपरान्त निर्दलीय प्रत्याशियों में गोपालमणी को तुर्रा बजाता आदमी, दौलत कुंवर को कप प्लेट, बृजभूषण करनवाल को फल की टोकरी, ब्रहा्रमदेव झा को गैस सिलेण्डर, मधुशाह को बल्ला, संजय गोयल को सिलाई मशीन तथा सरदार खान पप्पू को ट्रक चुनाव चिन्ह आंवटित किया गया।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत नाम वापसी के दिन 04 नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नही लिया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया 04 नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से 07 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे है। उन्होने बताया भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को कमल का फूल, बसपा प्रत्याशी इं0 नवनीत अग्रवाल को हाथी, कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को हाथ का पंजा, डा0 कैलाश पाण्डेय को तीन सितारो वाला झंडा, इं0 ज्योति प्रकाश टम्टा को चारपाई, प्रेम प्रसाद आर्य को तुरहा बजाता आदमी व सुकुमार विश्वास को टेलीफोन चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये है। रिटर्निंग अधिकारी ने उपस्थित प्रत्याशियों एवं उनके मुख्य अभिकर्ताओं को चुनाव चिन्ह आंवटन पर्चियां दी गई। उन्होंने कहा कि कल  12 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय में सभी प्रत्याशियों को चुनाव प्रबन्धन की आवश्यक जानकारियां दी जायेंगी। इसमें भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात सामान्य प्रेक्षक राजीव रंजन भी उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी या उनके मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता सम्बन्धी अपनी समस्याएं लिखित रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं, जिनका समाधान प्रेक्षक एवं उनके द्वारा किया जायेगा। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से बैठक में उपस्थित होने को कहा साथ ही बताया कि आगामी 30 मार्च को ईवीएम मशीनों का द्वितीय चरण का रेण्डमाईजेशन 05 बजे किया जायेगा,
जिसमें देहरादून समेत उत्तरकाशी एवं टिहरी के ईवीएम मशीनों की रेण्डमाइजेशन भी महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में किया जायेगा तथा रेण्डमाइजेशन सूचना यथा समय उत्तरकाशी एवं टिहरी भेजी जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत