दिव्यांग एम्बेसडर अंजली ने लोक गीत से मतदान के लिए प्रेरित किया
पौड़ी गढ़वाल–जिला निर्वाचन नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह ने प्रेक्षागृह पौड़ी में कल देर सांय मतदान कार्मियों को अपने-अपने बूथों पर अधिक से अधिक मतदान कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने स्वीप के तहत जनपद के मतदाताओं को मताधिकार के लिए जागरूकता अभियान की जानकारी दी। कहा कि मतदाता हस्ताक्षर अभियान के तहत बैनर पर सभी मतदाताओं को हस्ताक्षर कर मतदान के प्रति जागरूक कर रहे है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रति मताधिकार के प्रति जागरूकता लायी जा रही है।
जबकि जनपद के मतदाता जो बाहरी क्षेत्र राज्यों में निवास कर रहे हैं, उन्हें जिलाधिकारी एवं अभियान के अथक प्रयास से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने बूथों मैं अधिक से अधिक मतदान कराये। कहा कि दिव्यांग एवं शाररिक रूप से अक्षम लोगों को मतदान केन्द्र तक लाने व ले जाने वाले गठित टीम को भी प्रोत्साहित करेंगे। इस मौके पर जनपद की दिव्यांग एम्बेसडर कु. अंजली, ब्लाॅक द्वारीखाल ने उपस्थित लोगों को लोक गीत के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया। वहीं संतोष खेतपाल ने गीत के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण नोडल अधिकारी पंकज जैन, एमएमखान, आर एस रावत सहित अन्य संबंधित कार्मिक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment